गौतम गंभीर- 'अभिनंदन' मेरा भाई है, पाकिस्तानी बोले- 'कराची आओ इसकी वर्दी ले जाओ'
टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी गौतम गंभीर के अंदर देशभक्ती कूट-कूट कर भरी है। मैदान के अंदर हो या बाहर गंभीर हमेशा देश के लिए खड़े रहते हैं। गौतम गंभीर ने वीर अभिनंदन वर्धमान को अपना भाई कहा जिसपर पाकिस्तानी
टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी गौतम गंभीर के अंदर देशभक्ती कूट-कूट कर भरी है। मैदान के अंदर हो या बाहर गंभीर हमेशा देश के लिए खड़े रहते हैं। इस बीच पाकिस्तानी F-16 लड़ाकू विमान को हवाई युद्ध में मार गिराने वाले ग्रुप कैप्टन अभिनंदन वर्धमान को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद द्वारा वीरता पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
अभिनंदन वर्धमान बालाकोट एयरस्ट्राइक के समय वायुसेना में विंग कमांडर थे। गौतम गंभीर ने वीर अभिनंदन की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, 'ये मेरा भाई है। जय हिंद।'
Trending
गौतम गंभीर का यह ट्वीट पाकिस्तानी यूजर्स को नागवार गुजरा और उन्होंने इस वीर के बारे में ऐसी बातें लिखना शुरू कर दीं जो किसी भी भारतीय का खून खौला दे।
एक पाकिस्तानी यूजर ने लिखा, 'कराची में PAF संग्रहालय में हमारे पास आपके इस बहादुर भाई की वर्दी और आवश्यक दस्तावेज हैं। आकर ले जाओ।' दूसरे यूजर ने लिखा, 'लानत है तुममपर गिरफ्तार होने पर कौन सा मेडल मिलता है।' एक ने लिखा, 'चाय अच्छी थी।'
In PAF Museum in Karachi we have the uniform and necessary documents of this brave brother of yours
— (@RePorter1979) November 22, 2021
Come and take it pic.twitter.com/TwlJe11KxQ
Lakh d laant hy
— Aziz Nawaz (@AzizNawaz17) November 22, 2021
Hahah arrest ho k konsa medal
How you doin??? pic.twitter.com/saYUNtEjvu
— Golden Horde (@GoldenHorde13) November 22, 2021
We fully invite you to come to Pakistan again This time you will get even bigger surprise and good tea. pic.twitter.com/oEu5p5Ymr8
— Waleed Akbar khan Niazi (@waleedNiaziPTi) November 22, 2021
Also Read: T20 World Cup 2021 Schedule and Squads
बता दें कि कमांडर अभिनंदन बालाकोट एयरस्ट्राइक के समय Mig-21 उड़ा रहे थे। उन्होंने इस दौरान पाकिस्तान के F-16 को मार गिराया था। हालांकि बाद में अभिनंदन का विमान पाकिस्तान की सीमा में क्रैश हो गया, जिसके बाद पाकिस्तानी सेना ने उन्हें अपनी गिरफ्त में ले लिया लेकिन, भारत के दबाव में पाकिस्तान को अभिनंदन को छोड़ना पड़ा।