धोनी की फिल्म को लेकर अपने बयान से पलटे गौतम गंभीर, लेकिन.. ()
19 सितंबर,नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। भारत की सीमित ओवर टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के जीवन पर आधारित फिल्म इन दोनों काफी सुर्खियों में हैं। इस बीच रविवार को खबर आई थी कि 34 वर्षीय भारतीय बल्लेबाज गौतम गंभीर ने कहा है वह क्रिकेटरों के जीवन पर फिल्म बनाने के समर्थन में नहीं हैं। जिसके बाद सोशल नेटवर्किग साइट्स पर धोनी के फैंस गंभीर की जमकर आलोचना कर रहे थे।
जरुर पढ़ें ब्रेकिंग न्यूज: भारत के खिलाफ न्यूजीलैंड की वन-डे टीम का एलान, टीम में लौटा ये दमदार खिलाड़ी
अब गौतम गंभीर ने इस पूरे मामले में ट्विटर पर सफाई दी है। गंभीर ने ट्वीट करते हुए लिखा “मेरे आलोचक गलत समझ गए। मैं किसी क्रिकेटर की जिंदगी पर बनने वाली बायोपिक के खिलाफ नहीं हूं, बल्कि मैंने अपने ऊपर बनने वाली बायोपिक के बारे में ऐसा बयान दिया था।