Advertisement

पुलवामा हमले में शहीद मेजर विभूति की पत्नी ने जॉइन की Indian Army, गौतम गंभीर ने कही बड़ी बात

पूर्व भारतीय क्रिकेटर और मौजूदा सांसद गौतम गंभीर ने ट्वीट कर शहीद मेजर विभूति शंकर ढौंडियाल की पत्नी निकिता को इंडियन आर्मी जॉइन करने पर बधाई दी है।

Advertisement
Cricket Image for Gautam Gambhir Congratulates Martyr Major Vibhutis Wife Nikita On Joining Indian A
Cricket Image for Gautam Gambhir Congratulates Martyr Major Vibhutis Wife Nikita On Joining Indian A (Nikita Kaul joins indian army)
Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma
May 29, 2021 • 03:30 PM

पूर्व भारतीय क्रिकेटर और मौजूदा सांसद गौतम गंभीर ने ट्वीट कर शहीद मेजर विभूति शंकर ढौंडियाल की पत्नी निकिता को इंडियन आर्मी जॉइन करने पर बधाई दी है। गौतम गंभीर ने ट्वीट कर लिखा, 'अभिनेता या क्रिकेटर नहीं! यह महिला असली हीरो है। इसलिए भारत को पितृभूमि नहीं मातृभूमि कहा जाता है! जय हिन्द।'   

Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma
May 29, 2021 • 03:30 PM

मेजर विभूति शंकर ढौंडियाल पुलवामा अटैक में शहीद हुए थे। वह कश्मीर में 55 राष्ट्रीय राइफल्स में पोस्टेड थे। शहादत के समय उनकी  27 वर्षीय पत्नी निकिता कौल ढौंडियाल ने पति से वादा किया था कि वो भी देश की सेवा करेंगी और उन्होंने ऐसा कर दिखाया। मेजर विभूति शंकर ढौंडियाल संग निकिता की शादी को केवल 9 महीने ही हुए थे जब वो देश के लिए शहीद हो गए थे।

Trending

निकिता कौल ने पूरे जोश के साथ इंडियन आर्मी जॉइन की है। निकिता ने कहा, 'मेरी जर्नी बस अभी शुरू हुई है। बीते 11 महीनों में मैंने अपने जीवन में बहुत कुछ सीखा है। मैं उन सभी का धन्यवाद करना चाहती हूं जिन्होंने मुझपर भरोसा किया। मेरी मां मेरी मदर इन लॉ। मैं आप सब के बिना ऐसा नहीं कर सकती थी।'

निकिता कौल ने आगे कहा, 'आप सभी लोगों ने जितना मुझपर भरोसा दिखाया है उसने मेरी जर्नी को आसान कर दिया। मैं आप लोगों से बस इतना कहना चाहूंगी कि खुदपर भरोसा रखें आप अपने लक्ष्य को जरूर प्राप्त करेंगे। खुद पर अटूट भरोसा रखें जय हिन्द जय भारत।'

Advertisement

Advertisement