विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल को आखिर में इस टीम ने खरीदा, जानिए कितनी रकम मिली
नई दिल्ली, 28 जनवरी | आईपीएल के 11वें संस्करण के लिए हुई नीलामी में हालांकि किसी फ्रेंचाइजी ने गेल को अपने साथ जोड़ने में रुचि नहीं दिखाई थी लेकिन ऑक्शन के आखिरी समय में किंग्स इलेवन पंजाब की टीम ने 2
पहले दिन गेल को कोई खरीदार नहीं मिला था, तो यह उम्मीद जगी थी कि दूसरे दिन जरूर कोई फ्रेंचाइजी इस धुरंधर को अपने साथ जोड़ेगा लेकिन शायद गेल इस साल फ्रेंचाइजी मालिकों की रणनीति में फिट नहीं बैठ रही होगी। लेकिन आखिर में किंग्स इलेवन पंजाब ने गेल की बोली लगाकर अपने टीम में शामिल कर लिया।
Trending
गेल के नाम टी-20 क्रिकेट में 11 हजार से अधिक रन और 20 से अधिक शतक दर्ज हैं। गेल इससे पहले आईपीएल में कोलकाता नाइट राइर्ड्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए खेले हैं लेकिन लीग के 11वें संस्करण में क्रिकेट प्रेमियों को इस धुरंधर बल्लेबाज के बल्ले की धमक नहीं दिखाई देगी।