PAK vs ENG: शान मसूद- अब्दुल्ला शफीक को जोड़ी ने की सचिन तेंदुलकर-वीरेंद्र सहवाग की बराबरी, 53 साल बाद बना ऐसा रिकॉर्ड
Pakistan vs England 1st Test: पाकिस्तान के कप्तान शान मसूद (Shan Masood) और ओपनिंग बल्लेबाज अब्दुल्ली शफीक (Abdullah Shafique)की जोड़ी ने इंग्लैंड के खिलाफ मुल्तान क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच की पहली...
Pakistan vs England 1st Test: पाकिस्तान के कप्तान शान मसूद (Shan Masood) और ओपनिंग बल्लेबाज अब्दुल्ली शफीक (Abdullah Shafique)की जोड़ी ने इंग्लैंड के खिलाफ मुल्तान क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में शानदार साझेदारी से इतिहास रच दिया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला करने के बाद पाकिस्तान की शुरूआत खराब रही और 8 रन के कुल स्कोर पर सईम अयूब के रूप में पहला झटका लगा। इसके बाद मसूद और शफीक ने मिलकर पारी को संभाला और 200 रन से ज्यादा की साझेदारी की।
सहवाग और तेंदुलकर की बराबरी
Trending
मसूद औऱ शफीक की जोड़ी से पहले दो ही बार ऐसा हुआ, जब मुल्तान क्रिकेट स्टेडियम में 200 या उससे ज्यादा रन की साझेदारी हुई है। इससे पहले वीरेंद्र सहवाग और सचिन तेंदुलकर ने 2004 में, वहीं ब्रायन लारा और ड्वेन ब्रावो ने 2006 में पाकिस्तान के खिलाफ यह कारनामा किया था।
200+ runs partnerships in Tests at Multan Cricket Stadium :-
— Rhitankar Bandyopadhyay (@rhitankar8616) October 7, 2024
Sehwag & Tendulkar v PAK, 2004
Brian Lara & DJ Bravo v PAK, 2006
Shafique & Shan Masood v ENG, today#PAKvENG
53 साल बाद हुआ ऐसा
53 साल बाद ऐसा हुआ है जब पाकिस्तान के बल्लेबाजों ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट में 200 या उससे ज्यादा रन की साझेदारी की है। इससे पहले 1971 में बर्मिंघम में इंग्लैंड के खिलाफ मुश्ताक मोहम्मद और जहीर अब्बास ने 291 रनों की साझेदारी की थी।
Pakistan batters to score 200+ runs partnerships against England in Tests :-
— Rhitankar Bandyopadhyay (@rhitankar8616) October 7, 2024
291 - Mushtaq Mohammad & Zaheer Abbas at Birmingham, 1971
201* (so far) - Abdullah Shafique & Shan Masood at Multan, today#PAKvENG
बता दें कि इस साझेदारी के दौरान मसूद ने अपना पांचवां टेस्ट शतक और कप्तान के तौर पर पहला शतक लगाया। 2020 के बाद यह उनका इस फॉर्मेट में पहला शतक है।
टीमें इस प्रकार हैं
पाकिस्तान (प्लेइंग इलेवन): सैम अयूब, अब्दुल्ला शफीक, शान मसूद (कप्तान), बाबर आजम, सऊद शकील, मोहम्मद रिजवान (विकेट कीपर), आगा सलमान, आमिर जमाल, शाहीन अफरीदी, नसीम शाह, अबरार अहमद।
Also Read: Funding To Save Test Cricket
इंग्लैंड (प्लेइंग इलेवन): जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप (कप्तान), जो रूट, हैरी ब्रुक, जेमी स्मिथ (विकेट कीपर), क्रिस वोक्स, गस एटकिंसन, ब्रायडन कार्स, जैक लीच, शोएब बशीर