Pakistan vs England 1st Test: पाकिस्तान के कप्तान शान मसूद (Shan Masood) और ओपनिंग बल्लेबाज अब्दुल्ली शफीक (Abdullah Shafique)की जोड़ी ने इंग्लैंड के खिलाफ मुल्तान क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में शानदार साझेदारी से इतिहास रच दिया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला करने के बाद पाकिस्तान की शुरूआत खराब रही और 8 रन के कुल स्कोर पर सईम अयूब के रूप में पहला झटका लगा। इसके बाद मसूद और शफीक ने मिलकर पारी को संभाला और 200 रन से ज्यादा की साझेदारी की।
सहवाग और तेंदुलकर की बराबरी
मसूद औऱ शफीक की जोड़ी से पहले दो ही बार ऐसा हुआ, जब मुल्तान क्रिकेट स्टेडियम में 200 या उससे ज्यादा रन की साझेदारी हुई है। इससे पहले वीरेंद्र सहवाग और सचिन तेंदुलकर ने 2004 में, वहीं ब्रायन लारा और ड्वेन ब्रावो ने 2006 में पाकिस्तान के खिलाफ यह कारनामा किया था।
200+ runs partnerships in Tests at Multan Cricket Stadium :-
— Rhitankar Bandyopadhyay (@rhitankar8616) October 7, 2024
Sehwag & Tendulkar v PAK, 2004
Brian Lara & DJ Bravo v PAK, 2006
Shafique & Shan Masood v ENG, today#PAKvENG