Shan masood
VIDEO : 'मुबारक हो तुमको ये शादी तुम्हारी', शान मसूद की शादी में सरफराज ने गाया दर्द भरा गाना
पिछले एक हफ्ते में हमने कई क्रिकेटर्स को शादी के बंधन में बंधते हुए देख लिया है। उनमें केएल राहुल, अक्षर पटेल और पाकिस्तान के स्टार क्रिकेटर शान मसूद का नाम भी शामिल है। भारतीय क्रिकेटर्स तो अपनी शादी को लेकर लाइमलाइट में थे ही लेकिन शान मसूद की शादी सरफराज खान की वजह से कुछ ज्यादा ही सुर्खियां बटोर रही है।
शान ने पेशावर में अपनी मंगेतर निश्चे खान के साथ शादी कर ली है और अब उनकी शादी के कुछ वीडियो काफी वायरल हो रहे हैं और उन्हीं में से एक वीडियो है जिसमें सरफराज खान को गाना गाते हुए देखा जा सकता है। शान मसूद की शादी में कव्वाली नाइट का एक वीडियो है जिसमें सरफराज अहमद बॉलीवुड का गाना गाते नजर आ रहे हैं।