X close
X close

Shan masood

Cricket Image for VIDEO : 'मुबारक हो तुमको ये शादी तुम्हारी', शान मसूद की शादी में सरफराज ने गाया दर
Image Source: Google

VIDEO : 'मुबारक हो तुमको ये शादी तुम्हारी', शान मसूद की शादी में सरफराज ने गाया दर्द भरा गाना

By Shubham Yadav January 28, 2023 • 16:26 PM View: 309

पिछले एक हफ्ते में हमने कई क्रिकेटर्स को शादी के बंधन में बंधते हुए देख लिया है। उनमें केएल राहुल, अक्षर पटेल और पाकिस्तान के स्टार क्रिकेटर शान मसूद का नाम भी शामिल है। भारतीय क्रिकेटर्स तो अपनी शादी को लेकर लाइमलाइट में थे ही लेकिन शान मसूद की शादी सरफराज खान की वजह से कुछ ज्यादा ही सुर्खियां बटोर रही है।

शान ने पेशावर में अपनी मंगेतर निश्चे खान के साथ शादी कर ली है और अब उनकी शादी के कुछ वीडियो काफी वायरल हो रहे हैं और उन्हीं में से एक वीडियो है जिसमें सरफराज खान को गाना गाते हुए देखा जा सकता है। शान मसूद की शादी में कव्वाली नाइट का एक वीडियो है जिसमें सरफराज अहमद बॉलीवुड का गाना गाते नजर आ रहे हैं।

Related Cricket News on Shan masood