1st Test: विराट कोहली की राह पर चले बाबर आजम, SA के खिलाफ बदली बेल्स
स्टार पाकिस्तानी खिलाड़ी बाबर आजम साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में विराट की नकल करते हुए नजर आये। उन्होंने पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन बेल्स बदली।
स्टार पाकिस्तानी खिलाड़ी बाबर आजम (Babar Azam) साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में विराट की नकल करते हुए नजर आये। उन्होंने पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन अपनी किस्मत आजमाई और बेल्स बदली। इसके कुछ ही देर बाद पाकिस्तान को सफलता हाथ लगी। विराट कोहली कई बार स्टंप पर रखी बेल बदलने का कारनामा कर चुके हैं।
बाबर ने टेस्ट क्रिकेट में बेल्स बदलने की ट्रेंड को जारी रखा। 30 साल के बाबर आजम ने पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका के बीच सेंचुरियन टेस्ट के दूसरे दिन यह मजेदार प्रयास किया। उनका यह तरीका काम कर गया और कुछ देर बाद ऑलराउंडर आमेर जमाल ने साउथ अफ्रीकी कप्तान टेम्बा बावुमा को 31(74) के स्कोर पर पवेलियन का रास्ता दिखा दिया। हाल ही में, भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज और विराट कोहली को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के दौरान स्टंप पर रखी बेल्स को कई बार स्विच करते हुए देखा गया।
Trending
Babar Azam changing the bails. pic.twitter.com/TpM3X01jc6
— (@CallMeSheri1) December 27, 2024
Felt for it slightly when he could have left it, but Bavuma has helped set us up well for the day
— Werner (@Werries_) December 27, 2024
Time for the other batters to play their part pic.twitter.com/AkydsRTuWf
पाकिस्तान पहली पारी में पहले ही दिन 57.3 ओवर में 211 के स्कोर पर ढेर हो गया था। टीम की तरफ से कामरान गुलाम ने 54(71), आमेर जमाल ने 28(27) और मोहम्मद रिजवान ने 27(62) रनों का योगदान दिया। गुलाम और रिजवान ने 5वें विकेट के लिए 81(118) रन की साझेदारी निभाई। डेन पैटर्सन ने साउथ अफ्रीका की तरफ से सबसे ज्यादा 5 विकेट लिए। डेब्यूटेंट कॉर्बिन बॉश ने 4 विकेट चटकाए।
साउथ अफ्रीका की प्लेइंग इलेवन: टोनी डी जॉर्जी, एडेन मार्करम, रयान रिकेल्टन, ट्रिस्टन स्टब्स, टेम्बा बावुमा (कप्तान), डेविड बेडिंगम, काइल वेरिन (विकेटकीपर), मार्को यानसेन, कॉर्बिन बॉश, कागिसो रबाडा, डेन पैटर्सन।
Also Read: Funding To Save Test Cricket
पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवन: शान मसूद (कप्तान), सैम अयूब, बाबर आजम, कामरान गुलाम, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), सऊद शकील, सलमान आगा, आमेर जमाल, नसीम शाह, खुर्रम शहजाद, मोहम्मद अब्बास।