Advertisement

इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट के लिए पाकिस्तान प्लेइंग XI की घोषणा, शान मसूद की कप्तानी में पहली बार हुआ ऐसा

Pakistan vs England 3rd Test: इंग्लैंड के खिलाफ 24 अक्टूबर (गुरुवार) से रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में होने वाले तीसरे औऱ आखिरी टेस्ट मैच के लिए पाकिस्तान ने अपनी प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर दिया है। पाकिस्तान ने निर्णायक...

Advertisement
इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट के लिए पाकिस्तान प्लेइंग XI की घोषणा, शान मसूद की कप्तानी में पहली बार
इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट के लिए पाकिस्तान प्लेइंग XI की घोषणा, शान मसूद की कप्तानी में पहली बार (Image Source: AFP)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Oct 23, 2024 • 03:52 PM

Pakistan vs England 3rd Test: इंग्लैंड के खिलाफ 24 अक्टूबर (गुरुवार) से रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में होने वाले तीसरे औऱ आखिरी टेस्ट मैच के लिए पाकिस्तान ने अपनी प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर दिया है। पाकिस्तान ने निर्णायक मुकाबले के लिए टीम में कोई बदलाव नहीं किया है और तीन स्पिनरों के साथ खेलने का फैसला लिया है। जिसका मुल्तान में हुए दूसरे टेस्ट मैच में फायदा हुआ था। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
October 23, 2024 • 03:52 PM

पहली बार ऐसा हुआ है कि शान मसूद की कप्तानी में पाकिस्तान ने अपनी प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं किया है। खबरों के अनुसार स्पिनर जाहिद महमूद ने दूसरे टेस्ट में सिर्फ छह ओवर गेंदबाजी की थी और माना जा रहा था कि इस मुकाबले में उनकी जगह तेज गेंदबाज मीर हमजा को मौका मिल सकता है। लेकिन हमजा के चोटिल होने के बाद ऐसा नहीं हुआ। 

Trending

बता दें कि तीन मैचों की सीरीज फिलहाल 1-1 की बराबरी पर है। मुल्तान में हुए पहले टेस्ट में इंग्लैंड ने जीत हासिल की थी और वहीं हुए दूसरे टेस्ट में पाकिस्तान ने धमाकेदार वापसी करते हुए जीत हासिल की थी। पाकिस्तान की निगाहें इस मैच में सीरीज जीत पर होंगी, 2021 के बाद से पाकिस्तान टीम कोई टेस्ट सीरीज नहीं जीती है।

इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे और आखिरी टेस्ट के लिए पाकिस्तान टीम

Also Read: Funding To Save Test Cricket

सईम अयूब, अब्दुल्ला शफीक, शान मसूद (कप्तान), कामरान गुलाम, साउदी शकील, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), सलमान आगा, आमेर जमाल, साजिद खान, नौमान अली, जाहिद महमूद।

Advertisement

Advertisement