Pakistan vs England 3rd Test: इंग्लैंड के खिलाफ 24 अक्टूबर (गुरुवार) से रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में होने वाले तीसरे औऱ आखिरी टेस्ट मैच के लिए पाकिस्तान ने अपनी प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर दिया है। पाकिस्तान ने निर्णायक मुकाबले के लिए टीम में कोई बदलाव नहीं किया है और तीन स्पिनरों के साथ खेलने का फैसला लिया है। जिसका मुल्तान में हुए दूसरे टेस्ट मैच में फायदा हुआ था।
पहली बार ऐसा हुआ है कि शान मसूद की कप्तानी में पाकिस्तान ने अपनी प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं किया है। खबरों के अनुसार स्पिनर जाहिद महमूद ने दूसरे टेस्ट में सिर्फ छह ओवर गेंदबाजी की थी और माना जा रहा था कि इस मुकाबले में उनकी जगह तेज गेंदबाज मीर हमजा को मौका मिल सकता है। लेकिन हमजा के चोटिल होने के बाद ऐसा नहीं हुआ।
बता दें कि तीन मैचों की सीरीज फिलहाल 1-1 की बराबरी पर है। मुल्तान में हुए पहले टेस्ट में इंग्लैंड ने जीत हासिल की थी और वहीं हुए दूसरे टेस्ट में पाकिस्तान ने धमाकेदार वापसी करते हुए जीत हासिल की थी। पाकिस्तान की निगाहें इस मैच में सीरीज जीत पर होंगी, 2021 के बाद से पाकिस्तान टीम कोई टेस्ट सीरीज नहीं जीती है।
The men’s national selection committee has confirmed Pakistan’s playing XI for the third Test against England, starting in Rawalpindi on Thursday, 24 October.#PAKvENG | #TestAtHome pic.twitter.com/bkXGNhXYBu
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) October 23, 2024