Advertisement

SA vs PAK, 1st Test: डेब्यूटेंट गेंदबाज कॉर्बिन बॉश ने पहली ही गेंद पर शान मसूद को आउट करते हुए बनाये ये दिलचस्प रिकॉर्ड

साउथ अफ्रीका के डेब्यूटेंट तेज गेंदबाज कॉर्बिन बॉश ने अपने करियर की पहली ही गेंद पर पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज और कप्तान शान मसूद को आउट कर दिया। इसी के साथ उन्होंने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।

Advertisement
SA vs PAK, 1st Test: डेब्यूटेंट गेंदबाज कॉर्बिन बॉश ने पहली ही गेंद पर शान मसूद को आउट करते हुए बनाय
SA vs PAK, 1st Test: डेब्यूटेंट गेंदबाज कॉर्बिन बॉश ने पहली ही गेंद पर शान मसूद को आउट करते हुए बनाय (Image Source: Google)
Nitesh Pratap
By Nitesh Pratap
Dec 26, 2024 • 04:32 PM

साउथ अफ्रीका के डेब्यूटेंट तेज गेंदबाज कॉर्बिन बॉश (Corbin Bosch) ने अपने करियर की पहली ही गेंद पर पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज और कप्तान शान मसूद (Shan Masood) को आउट कर दिया। इसी के साथ उन्होंने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। वो टेस्ट क्रिकेट में अपने करियर की पहली गेंद पर विकेट लेने वाले अपनी नेशनल टीम के पांचवें खिलाड़ी बन गए।

Nitesh Pratap
By Nitesh Pratap
December 26, 2024 • 04:32 PM

पारी का 15वां और अपने करियर का पहला ओवर करने आये दाएं हाथ के तेज गेंदबाज बॉश ने पहली गेंद फुल डाली जो ऑफ स्टंप के बाहर जा रही थी। पाकिस्तान के कप्तान मसूद ने ध्यान नहीं दिया और जोर से बाहर की तरफ शॉट खेला लेकिन गेंद बल्ले पर अच्छे से नहीं आयी और बाहरी किनारा लेते हुए गली में खड़े मार्को यानसेन के हाथों में चली गयी। ऐसे में बॉश ने अपने करियर की पहली ही गेंद पर विकेट हासिल कर लिया। मसूद 58 गेंदों में 2 चौको की मदद से 17 रन बनाकर आउट हो गए। 

Trending

टेस्ट करियर में पहली गेंद पर विकेट लेने वाले साउथ अफ्रीका के गेंदबाज (मेंस)

बर्ट वोग्लर बनाम इंग्लैंड, जोहान्सबर्ग 1906

डेन पीड्ट बनाम जिम्बाब्वे, हरारे 2014

हार्डस विलोजेन बनाम इंग्लैंड, जोहान्सबर्ग 2016

त्सेपो मोरेकी बनाम न्यूजीलैंड, माउंट माउंगानुई 2024

सेंचुरियन 2024 में कॉर्बिन बॉश बनाम पाकिस्तान

Also Read: Funding To Save Test Cricket

टेस्ट में अपने करियर की पहली गेंद पर विकेट लेने के साथ, बॉश 2024 में यह उपलब्धि हासिल करने वाले तीसरे तेज गेंदबाज बन गए। उनसे उनसे पहले साल 2024 में यह उपलब्धि वेस्टइंडीज के शमर जोसेफ और साउथ अफ्रीका के ही त्सेपो मोरेकी ने बनाया था। साथ ही, टेस्ट इतिहास में यह पहली बार है कि एक साल में तीन गेंदबाजों ने यह उपलब्धि हासिल की है।

Advertisement

Advertisement