SA vs PAK, 1st Test: डेब्यूटेंट गेंदबाज कॉर्बिन बॉश ने पहली ही गेंद पर शान मसूद को आउट करते हुए बनाये ये दिलचस्प रिकॉर्ड
साउथ अफ्रीका के डेब्यूटेंट तेज गेंदबाज कॉर्बिन बॉश ने अपने करियर की पहली ही गेंद पर पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज और कप्तान शान मसूद को आउट कर दिया। इसी के साथ उन्होंने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।
साउथ अफ्रीका के डेब्यूटेंट तेज गेंदबाज कॉर्बिन बॉश (Corbin Bosch) ने अपने करियर की पहली ही गेंद पर पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज और कप्तान शान मसूद (Shan Masood) को आउट कर दिया। इसी के साथ उन्होंने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। वो टेस्ट क्रिकेट में अपने करियर की पहली गेंद पर विकेट लेने वाले अपनी नेशनल टीम के पांचवें खिलाड़ी बन गए।
पारी का 15वां और अपने करियर का पहला ओवर करने आये दाएं हाथ के तेज गेंदबाज बॉश ने पहली गेंद फुल डाली जो ऑफ स्टंप के बाहर जा रही थी। पाकिस्तान के कप्तान मसूद ने ध्यान नहीं दिया और जोर से बाहर की तरफ शॉट खेला लेकिन गेंद बल्ले पर अच्छे से नहीं आयी और बाहरी किनारा लेते हुए गली में खड़े मार्को यानसेन के हाथों में चली गयी। ऐसे में बॉश ने अपने करियर की पहली ही गेंद पर विकेट हासिल कर लिया। मसूद 58 गेंदों में 2 चौको की मदद से 17 रन बनाकर आउट हो गए।
Trending
We as a nation can still learn so much from our sportsman. After a difficult morning with countless plays and misses for Rabada, Bosch gets a wicket with his first ball in test cricket and he absolutely steams in to congratulate his new teammate. Special players #SAvPAK pic.twitter.com/GhQ0CLPROG
— ChristoDuPlessis (@ChristoDuPless2) December 26, 2024
Trivia: Corbin Bosch with a wicket off first ball of his Test cricket. He is the third bowler to do it in 2024 after Shamar Joseph and Tshepo Moreki. It is first time in Test history that three bowlers have achieved this feat in a calendar year.
— Mazher Arshad (@MazherArshad) December 26, 2024
SA bowlers to take a wicket off the first ball in Test career (Men's Tests)
Bert Vogler vs Eng at Johannesburg 1906
Dane Piedt vs Zim at Harare 2014
Hardus Viljoen vs Eng at Johannesburg 2016
Tshepo Moreki vs NZ at Mount Maunganui 2024
Corbin Bosch vs Pak at Centurion 2024…— Rohit Yadav (@cricrohit) December 26, 2024टेस्ट करियर में पहली गेंद पर विकेट लेने वाले साउथ अफ्रीका के गेंदबाज (मेंस)
बर्ट वोग्लर बनाम इंग्लैंड, जोहान्सबर्ग 1906
डेन पीड्ट बनाम जिम्बाब्वे, हरारे 2014
हार्डस विलोजेन बनाम इंग्लैंड, जोहान्सबर्ग 2016
त्सेपो मोरेकी बनाम न्यूजीलैंड, माउंट माउंगानुई 2024
सेंचुरियन 2024 में कॉर्बिन बॉश बनाम पाकिस्तान
Also Read: Funding To Save Test Cricket
टेस्ट में अपने करियर की पहली गेंद पर विकेट लेने के साथ, बॉश 2024 में यह उपलब्धि हासिल करने वाले तीसरे तेज गेंदबाज बन गए। उनसे उनसे पहले साल 2024 में यह उपलब्धि वेस्टइंडीज के शमर जोसेफ और साउथ अफ्रीका के ही त्सेपो मोरेकी ने बनाया था। साथ ही, टेस्ट इतिहास में यह पहली बार है कि एक साल में तीन गेंदबाजों ने यह उपलब्धि हासिल की है।