Advertisement

VIDEO: ये कैसे आउट हो गए रिजवान, शान मसूद ने भी पकड़ लिया अपना सिर

साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट के तीसरे दिन मोहम्मद रिजवान एक बहुत खराब गेंद पर आउट हुए। रिजवान का विकेट देखकर शान मसूद को भी यकीन नहीं हुआ।

Advertisement
VIDEO: ये कैसे आउट हो गए रिजवान, शान मसूद ने भी पकड़ लिया अपना सिर
VIDEO: ये कैसे आउट हो गए रिजवान, शान मसूद ने भी पकड़ लिया अपना सिर (Image Source: Google)
Shubham Yadav
By Shubham Yadav
Dec 29, 2024 • 04:57 AM

साउथ अफ्रीका और पाकिस्तान के बीच सेंचुरियन में खेला जा रहा पहला टेस्ट मैच रोमांचक मोड़ पर जा पहुंचा है जहां अफ्रीकी टीम ने तीसरे दिन स्टंप्स तक दूसरी पारी में 9 ओवर में 3 विकेट खोकर 27 रन बना लिए है और उन्हें मैच जीतने के लिए अभी 121 रन और चाहिए जबकि हाथ में सिर्फ 7 विकेट हैं। दूसरी पारी में स्टंप्स के समय एडेन मार्करम 22(25) और कप्तान टेम्बा बावुमा 0(1) के स्कोर पर नाबाद थे। 

Shubham Yadav
By Shubham Yadav
December 29, 2024 • 04:57 AM

इससे पहले पाकिस्तान दूसरी पारी में 59.4 ओवर में 237 के स्कोर पर ऑलआउट हो गया और 147 रन की ही बढ़त ले पाया। पाकिस्तान की तरफ से दूसरी पारी में सऊद शकील ने 113 गेंद में 10 चौके और एक छक्के की मदद से 66 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। बाबर आजम ने 85 गेंद में 9 चौको की मदद से 50 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। शकील और बाबर ने चौथे विकेट के लिए 79 (110) रन जोड़े लेकिन सबसे ज्यादा अगर किसी ने निराश किया तो वो मोहम्मद रिजवान थे जो एक बेहद ही खराब बॉल पर आउट हुए।

Trending

रिजवान को आउट होता देख तो कप्तान शान मसूद ने भी अपना सिर पकड़ लिया। दूसरी पारी में साउथ अफ्रीका की तरफ से सबसे ज्यादा 6 विकेट लेने वाले मार्को यानसेन ने ही रिजवान को आउट किया। 41वें ओवर की आखिरी गेंद पर मार्को जेनसन ने लेग साइड में एक खराब गेंद फेंकी, लेकिन रिजवान ने इसे लेग साइड की तरफ फ्लिक करके चौका लगाने की कोशिश की। इस दौरान उनके बल्ले का हल्का सा किनारा लगा और विकेट के पीछे कीपर ने कोई गलती नहीं की।

Also Read: Funding To Save Test Cricket

रिजवान निराश होकर ड्रेसिंग रूम में वापस चले गए और रिजवान को इस कद्र आउट होता देख शान मसूद ने भी अपना सिर पकड़ लिया। वहीं, रिजवान बेशक इस मैच में कुछ खास नहीं कर पाए लेकिन रेड-बॉल क्रिकेट में 2024 में उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया है। उन्होंने 2024 में खेली गई 13 पारियों में 539 रन बनाए हैं। रिजवान ने 2024 में 44.91 की औसत से रन बनाए हैं, जिसमें एक शतक और दो अर्द्धशतक भी शामिल हैं। 

Advertisement

Advertisement