South Africa vs Pakistan 2nd Test Day 3: कप्तान शान मसूद (Shan Masood) औऱ बाबर आजम (Babar Azam) की शानदार पारियों के दम पर पाकिस्तान ने केपटाउन में खेले जा रहे दूसरे औऱ आखिरी टेस्ट मैच के दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक 1 विकेट के नुकसान पर 213 रन बना लिए हैं। फॉलोऑन खेलने उतरी पाकिस्तान की टीम अभी भी 208 रन पीछे है। दिन के अंत पर कप्तान शान मसूद और खुर्रम शहजाद नाबाद पवेलियन लौटे।
दूसरी पारी में पाकिस्तान की शुरूआत शानदार रही और मसूद ने बाबर आजम के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 205 रन जोड़े। बाबर आजम ने 124 गेंदों में 10 चौकों की मदद से 81 रन बनाए और मार्को यान्सेन का शिकार बने। वहीं मसूद 166 गेंदों में 102 रन बनाकर नाबाद हैं।
बता दें तीसरे दिन के खेल के दौरान पाकिस्तान की टीम पहली पारी में 194 रनों पर ऑलआउट हो गई थी। 421 रनों के विशाल अंतर से पिछड़ने के बाद पाकिस्तान को दोबारा बल्लेबाजी का न्यौता मिला। पाकिस्तान के लिए पहली पारी में बाबर आजम ने 127 गेंदों में 58 रन और मोहम्मद रिजवान ने 82 गेंदों में 46 रन बनाए।