2nd Test: पाकिस्तान ने किया पलटवार, साउथ अफ्रीका से 421 रन से पिछड़ने के बाद शान मसूद-बाबर आजम ने खेली दमदार पारी
South Africa vs Pakistan 2nd Test Day 3: कप्तान शान मसूद (Shan Masood) औऱ बाबर आजम (Babar Azam) की शानदार पारियों के दम पर पाकिस्तान ने केपटाउन में खेले जा रहे दूसरे औऱ आखिरी टेस्ट मैच के दूसरे दिन का
South Africa vs Pakistan 2nd Test Day 3: कप्तान शान मसूद (Shan Masood) औऱ बाबर आजम (Babar Azam) की शानदार पारियों के दम पर पाकिस्तान ने केपटाउन में खेले जा रहे दूसरे औऱ आखिरी टेस्ट मैच के दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक 1 विकेट के नुकसान पर 213 रन बना लिए हैं। फॉलोऑन खेलने उतरी पाकिस्तान की टीम अभी भी 208 रन पीछे है। दिन के अंत पर कप्तान शान मसूद और खुर्रम शहजाद नाबाद पवेलियन लौटे।
दूसरी पारी में पाकिस्तान की शुरूआत शानदार रही और मसूद ने बाबर आजम के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 205 रन जोड़े। बाबर आजम ने 124 गेंदों में 10 चौकों की मदद से 81 रन बनाए और मार्को यान्सेन का शिकार बने। वहीं मसूद 166 गेंदों में 102 रन बनाकर नाबाद हैं।
Trending
बता दें तीसरे दिन के खेल के दौरान पाकिस्तान की टीम पहली पारी में 194 रनों पर ऑलआउट हो गई थी। 421 रनों के विशाल अंतर से पिछड़ने के बाद पाकिस्तान को दोबारा बल्लेबाजी का न्यौता मिला। पाकिस्तान के लिए पहली पारी में बाबर आजम ने 127 गेंदों में 58 रन और मोहम्मद रिजवान ने 82 गेंदों में 46 रन बनाए।
साउथ अफ्रीका के लिए पहली पारी में कागिसो रबाडा ने 3 विकेट, केशव महाराज और क्वेना मफाका ने 2-2 विकेट, मार्को यान्सेन और वियान मुल्डर ने 1-1 विकेट अपने खाते में डाला।
We conclude Day 3 with Pakistan on 213-1 after 49 overs and we hold a lead of 208 runs at the close of play.
Marco Jansen got the breakthrough removing Babar Azam for 81. A good start to Day 4 will be key tomorrow at 10:30.#WozaNawe #BePartOfIt #SAvPAK pic.twitter.com/FnAjQoYPpz— Proteas Men (@ProteasMenCSA) January 5, 2025Also Read: Funding To Save Test Cricket
इससे पहले टॉस जीककर पहले बल्लेबाजी करते हुए साउथ अफ्रीका ने 615 रन का विशाल स्कोर बनाया। जिसमें ओपनिंग बल्लेबाज रयान रिकेल्टन ने 259 रन, कप्तान टेम्बा बावुमा ने 106 रन, काइल वेरेन ने 100 रन औऱ मार्को यान्सेन ने 62 रन जोड़े।