साउथ अफ्रीका ने WTC फाइनल के लिया किया क्वालीफाई तो आया कप्तान बावुमा का रिएक्शन, कह दी ये बड़ी बात
साउथ अफ्रीका ने पाकिस्तान को पहले टेस्ट मैच में पाकिस्तान को 2 विकेट से हरा दिया। इस जीत के बाद साउथ अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बावुमा ने कहा कि यह मेरे लिए बहुत भावुक पल था। हमारी टीम में बहुत
साउथ अफ्रीका ने पाकिस्तान को दो मैचों की टेस्ट सीरीज पहले मैच में पाकिस्तान को 2 विकेट से हरा दिया। इस रोमांचक जीत के साथ ही वो वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 के फाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बन गई है। इस रोमांचक जीत के बाद साउथ अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बावुमा (Temba Bavuma) ने कहा कि, यह मेरे लिए बहुत भावुक पल था। हमारी टीम में बहुत खुशी थी।
मैच जीतने के बाद साउथ अफ्रीका के कप्तान बावुमा ने कहा कि, "यह मेरे लिए बहुत भावुक पल था। हमारी टीम में बहुत खुशी थी। हमने कठिन मेहनत से जीत हासिल की, लेकिन खुश हूं कि हम जीते। मैं थोड़ा दुखी था। एडेन मार्करम ने हमें प्रेरित किया। ज्यादा बातें नहीं हुईं, लेकिन हमें विश्वास था। मैं देखने के लिए बाहर नहीं आया, बल्कि बाथरूम में था। जब 15 रन बाकी थे, तब बाहर आया।"
Trending
SOUTH AFRICA HAVE QUALIFIED FOR THE WTC FINAL...!!! pic.twitter.com/ZtHtgNxW6l
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) December 29, 2024
Marco Jansen - 16*(24)
— Johns. (@CricCrazyJohns) December 29, 2024
Kagiso Rabada - 31*(26)
From 99 for 8 to 150 for 8 when WTC final on the final - Take a bow, South Africa pic.twitter.com/zwM7xJy6Ve
बावुमा ने आगे कहा कि, "यह बड़ी जीत है। सिर्फ मेरे लिए नहीं, बल्कि कोचों के लिए भी। हमने भारत के खिलाफ शुरुआत अच्छी नहीं की थी, हमें ज्यादा मौका नहीं मिला था। हम कड़े नहीं थे, लेकिन हम हार नहीं माने। उम्मीद है कि इस तरह के प्रदर्शन से खिलाड़ियों को आत्मविश्वास मिलेगा। जब खिलाड़ी बुरा खेलते हैं तो उन्हें आलोचना मिलती है। हम इस पल का आनंद लेना चाहते हैं और जो किया है उसका मूल्यांकन करना चाहते हैं।"
पहले टेस्ट मैच की बात की जाए तो पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में 57.3 ओवर में 211 के स्कोर पर सिमट गया था। इसके जवाब में साउथ अफ्रीका पहली पारी में 73.4 ओवर में 301 के स्कोर पर ऑलआउट हो गयी और 90 रन की बढ़त ली। वहीं पाकिस्तान दूसरी पारी 237 रन पर लुढ़क ये और 147 रन की ही लीड पाया और साउथ अफ्रीका को मैच जीतने के लिए 148 रन का लक्ष्य मिला जिसे उन्होंने चौथे दिन 8 विकेट खोकर हासिल कर लिया।
पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवन: शान मसूद (कप्तान), सैम अयूब, बाबर आजम, कामरान गुलाम, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), सऊद शकील, सलमान आगा, आमेर जमाल, नसीम शाह, खुर्रम शहजाद, मोहम्मद अब्बास।
Also Read: Funding To Save Test Cricket
साउथ अफ्रीका की प्लेइंग इलेवन: टोनी डी जॉर्जी, एडेन मार्करम, रयान रिकेल्टन, ट्रिस्टन स्टब्स, टेम्बा बावुमा (कप्तान), डेविड बेडिंगम, काइल वेरिन (विकेटकीपर), मार्को यानसेन, कॉर्बिन बॉश, कागिसो रबाडा, डेन पैटर्सन।