पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका के बीच गद्दाफी स्टेडियम, लाहौर में पहला टेस्ट मैच खेला जा रहा है और पहले दिन का खेल समाप्त होने तक पाकिस्तान ने 5 विकेट खोकर 313 रन बना लिए। पहले दिन पाकिस्तान के बल्लेबाजों का बोलबाला तो देखने को मिला ही लेकिन साथ ही कमेंट्री में भी एक मज़ेदार वाकया देखने को मिला जब साउथ अफ्रीका के पूर्व तेज़ गेंदबाज़ और कमेंटेटर शॉन पोलक ने ऑन-एयर कमेंट्री के दौरान एक बड़ी गलती कर दी।
पोलक कमेंट्री के दौरान पाकिस्तान के कप्तान शान मसूद को "भारत का कप्तान" कह बैठे। इस चूक का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया, जिस पर क्रिकेट फैंस ने तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दीं। दरअसल, पोलक ये बता रहे थे कि कैसे लाहौर की भीड़ बाबर आज़म को मैदान पर देखना चाहती थी, लेकिन इसी बीच उन्होंने गलती से कहा, "मुझे नहीं लगता कि वो बाबर को लाने के लिए भारत के कप्तान शान मसूद को आउट करना चाहेंगे।"
इस वाक्य ने ना सिर्फ़ कमेंट्री बॉक्स में हल्का-फुल्का माहौल बना दिया, बल्कि सोशल मीडिया पर भी मीम्स और चुटकुले शुरू हो गए। गौरतलब है कि बाबर आज़म को हाल ही में एशिया कप 2025 की टीम से बाहर रखा गया था, लेकिन टेस्ट टीम में उनकी वापसी को लेकर लाहौर की भीड़ काफी उत्साहित थी। जब शान मसूद और इमाम-उल-हक की साझेदारी चल रही थी, तभी भी स्टेडियम में "बाबर बाबर" के नारे गूंजते रहे। जैसे ही मसूद 76 रन बनाकर आउट हुए, स्टेडियम में उत्साह चरम पर था क्योंकि अगली बारी बाबर की थी।
— Hassss (@hssa_56) October 12, 2025