Advertisement

बाबर आज़म के बुरे दौर पर शान मसूद ने तोड़ी चुप्पी, बोले- 'वो दुनिया के बेस्ट बल्लेबाजों में से एक हैं'

बाबर आज़म एक ब्रेक के बाद दोबारा से एक्शन में नजर आने वाले हैं। ऑस्ट्रेलिया दौरे पर पाकिस्तानी टीम कैसा प्रदर्शन करती है ये काफी हद तक बाबर आजम के प्रदर्शन पर निर्भर करेगा।

Advertisement
बाबर आज़म के बुरे दौर पर शान मसूद ने तोड़ी चुप्पी, बोले- 'वो दुनिया के बेस्ट बल्लेबाजों में से एक है
बाबर आज़म के बुरे दौर पर शान मसूद ने तोड़ी चुप्पी, बोले- 'वो दुनिया के बेस्ट बल्लेबाजों में से एक है (Image Source: Google)
Shubham Yadav
By Shubham Yadav
Nov 02, 2024 • 12:41 PM

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान बाबर आज़म एक छोटे ब्रेक के बाद दोबारा से एक्शन में नजर आने वाले हैं। बाबर ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टी-20 और वनडे टीम का हिस्सा हैं और पाकिस्तानी टीम इस दौरे पर कैसा प्रदर्शन करेगी ये काफी हद तक बाबर के प्रदर्शन पर निर्भर करेगा। बाबर के लिए बीता एक साल काफी खराब रहा है ऐसे में ना सिर्फ पाकिस्तानी टीम बल्कि पाकिस्तानी फैंस भी यही उम्मीद कर रहे हैं कि बाबर इस दौरे पर अपने बेस्ट फॉर्म में लौट आएं।

Shubham Yadav
By Shubham Yadav
November 02, 2024 • 12:41 PM

इस बीच पाकिस्तान के टेस्ट कप्तान शान मसूद ने खराब फॉर्म से जूझ रहे बाबर आजम को अपना सपोर्ट दिया है। उनका मानना है कि बाबर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन करेंगे। बाबर ने दिसंबर 2022 से कोई टेस्ट अर्धशतक नहीं बनाया है और वो बुरी तरह से आउट ऑफ फॉर्म हैं। हालांकि, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज से पहले टेस्ट कप्तान शान मसूद का मानना ​​है कि बाबर को ब्रेक देने से नुकसान से ज्यादा फायदा हुआ है और उन्हें लगता है कि पूर्व कप्तान आगामी सीरीज में अपनी पुरानी फॉर्म में वापस आ जाएंगे।

Trending

मसूद ने बीबीसी स्टंप्ड रेडियो कार्यक्रम में कहा, "मुझे लगता है कि वो दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक है। मैं ये कहने वाला कोई नहीं हूं कि उसका कोई भविष्य नहीं है। उसमें टेस्ट क्रिकेट के महानतम बल्लेबाजों में से एक बनने के सभी गुण हैं। वो हमेशा रैंकिंग में या उसके आसपास रहता है। कभी-कभी, लोगों को ब्रेक की जरूरत होती है। मुझे लगता है कि ये ब्रेक उसे बहुत फायदा पहुंचाएगा और वो एक मजबूत खिलाड़ी बनकर वापस आएगा।"

मसूद ने आगे बोलते हुए कहा, "कभी-कभी बाहर होने और आराम करने में कोई बुराई नहीं है। उसने बहुत क्रिकेट खेला है और बहुत कुछ सहा है और वो हमेशा पाकिस्तान के लिए खेलने वाले मुख्य बल्लेबाजों में से एक रहेगा।"

Also Read: Funding To Save Test Cricket

आपको बता दें कि भारत में 2023 वर्ल्ड कप में चौंकाने वाली हार के बाद ये पाकिस्तान का पहला वनडे मैच होगा। पाकिस्तान को 50 ओवर के प्रारूप में आखिरी बार खेले हुए लगभग एक साल हो गया है और बाबर आजम ऑस्ट्रेलिया में अपना खोया हुआ फॉर्म वापस पाना चाहेंगे। वनडे क्रिकेट उनका पसंदीदा प्रारूप भी है और कुछ महीनों में होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी को देखते हुए बाबर अपने बेस्ट फॉर्म में आने के लिए बेकरार होंगे।

Advertisement

Advertisement