पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान बाबर आज़म एक छोटे ब्रेक के बाद दोबारा से एक्शन में नजर आने वाले हैं। बाबर ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टी-20 और वनडे टीम का हिस्सा हैं और पाकिस्तानी टीम इस दौरे पर कैसा प्रदर्शन करेगी ये काफी हद तक बाबर के प्रदर्शन पर निर्भर करेगा। बाबर के लिए बीता एक साल काफी खराब रहा है ऐसे में ना सिर्फ पाकिस्तानी टीम बल्कि पाकिस्तानी फैंस भी यही उम्मीद कर रहे हैं कि बाबर इस दौरे पर अपने बेस्ट फॉर्म में लौट आएं।
इस बीच पाकिस्तान के टेस्ट कप्तान शान मसूद ने खराब फॉर्म से जूझ रहे बाबर आजम को अपना सपोर्ट दिया है। उनका मानना है कि बाबर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन करेंगे। बाबर ने दिसंबर 2022 से कोई टेस्ट अर्धशतक नहीं बनाया है और वो बुरी तरह से आउट ऑफ फॉर्म हैं। हालांकि, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज से पहले टेस्ट कप्तान शान मसूद का मानना है कि बाबर को ब्रेक देने से नुकसान से ज्यादा फायदा हुआ है और उन्हें लगता है कि पूर्व कप्तान आगामी सीरीज में अपनी पुरानी फॉर्म में वापस आ जाएंगे।
मसूद ने बीबीसी स्टंप्ड रेडियो कार्यक्रम में कहा, "मुझे लगता है कि वो दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक है। मैं ये कहने वाला कोई नहीं हूं कि उसका कोई भविष्य नहीं है। उसमें टेस्ट क्रिकेट के महानतम बल्लेबाजों में से एक बनने के सभी गुण हैं। वो हमेशा रैंकिंग में या उसके आसपास रहता है। कभी-कभी, लोगों को ब्रेक की जरूरत होती है। मुझे लगता है कि ये ब्रेक उसे बहुत फायदा पहुंचाएगा और वो एक मजबूत खिलाड़ी बनकर वापस आएगा।"