T20 World Cup: महिला टी20 विश्व कप 2024 में आखिरकार हरमनप्रीत की सेना का खाता खुल गया है। पहले मैच में बुरी तरह फ्लॉप और न्यूजीलैंड से करारी हार झेलने के बाद भारत ने पाकिस्तान को 6 विकेट से हरा दिया। हालांकि, बल्लेबाजों ने यहां फिर निराश किया लेकिन गनीमत यह रही कि स्कोर छोटा था और कप्तान क्रीज पर डटी रहीं। मगर, सेमीफाइनल का टिकट अब भी भारत की पकड़ से दूर है।
टीम इंडिया ने पाकिस्तान के खिलाफ पहले से बेहतर प्रदर्शन किया लेकिन पिछले मुकाबले वाली गलती फिर देखने को मिली। खराब फील्डिंग और फ्लॉप बल्लेबाजी हरमनप्रीत की टीम का पीछा नहीं छोड़ रही। दुबई की पिच धीमी है और यहां बल्लेबाजी करना थोड़ा मुश्किल है लेकिन टीम के मुख्य बल्लेबाजों को जिम्मेदारी तो निभानी पड़ेगी।
भारतीय टॉप ऑर्डर तेज शुरुआत दिलाने में नाकाम रहा, जबकि फील्डर आसान कैच ड्रॉप कर रहे हैं। पाकिस्तान के खिलाफ मैच भी फंसता नजर आ रहा था लेकिन हरमनप्रीत कौर ने लाज बचा ली। हालांकि इस जीत के बावजूद सेमीफाइनल का समीकरण अब भी काफी पेचीदा है।