एशेज सीरीज के लिए इंग्लैंड क्रिकेट टीम में आया 20 साल का ये खिलाड़ी
11 नवंबर,नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने एशेज सीरीज के लिए चोटिल जेक बॉल के कवर के तौर पर बाएं तेज गेंदबाज जॉर्ज गर्टन को टीम में शामिल किया है। ईसीबी ने शनिवार (11 नवंबर) को इसका
11 नवंबर,नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने एशेज सीरीज के लिए चोटिल जेक बॉल के कवर के तौर पर बाएं तेज गेंदबाज जॉर्ज गर्टन को टीम में शामिल किया है। ईसीबी ने शनिवार (11 नवंबर) को इसका एलान किया।
जेक बॉल क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया इलेवन के खिलाफ हुए वॉर्मअप मैच के दौरान चोटिल हो गए थे। वह अपने चौथे ओवर में गेंदबाजी करते हुए गिर गए थे। गर्टन ने 9 फर्स्ट क्लास मैचों में 36.47 की औसत से 23 विकेट लिए हैं औ नेट सेशन के दौरन काफी प्रभावित भी किया है।
Trending
हार्दिक पांड्या की गर्लफ्रेंड है बेहद खूबसूरत, देखकर दिवाने हो जाएगें आप
इंग्लैंड क्रिकेट टीम के लिए चोटिल खिलाड़ी चिंता का सबब बने हुए हैं। स्टीवन फिन घुटने की चोट के कारण पहले ही सीरीज से बाहर हो गए हैं। वहीं मोइन अली शरीर के बाएं हिस्से में दर्द से परेशान हैं। फिन की जगह टॉम कुर्रन को टीम में शामिल किया गया है।