George Garton called up as cover for injured Jake Ball ()
11 नवंबर,नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने एशेज सीरीज के लिए चोटिल जेक बॉल के कवर के तौर पर बाएं तेज गेंदबाज जॉर्ज गर्टन को टीम में शामिल किया है। ईसीबी ने शनिवार (11 नवंबर) को इसका एलान किया।
जेक बॉल क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया इलेवन के खिलाफ हुए वॉर्मअप मैच के दौरान चोटिल हो गए थे। वह अपने चौथे ओवर में गेंदबाजी करते हुए गिर गए थे। गर्टन ने 9 फर्स्ट क्लास मैचों में 36.47 की औसत से 23 विकेट लिए हैं औ नेट सेशन के दौरन काफी प्रभावित भी किया है।
हार्दिक पांड्या की गर्लफ्रेंड है बेहद खूबसूरत, देखकर दिवाने हो जाएगें आप