Advertisement

श्रीलंका के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए आस्ट्रेलियाई टीम का सहायक कोच बना यह महान दिग्गज

सिडनी, 30 दिसम्बर | क्रिकेट आस्ट्रेलिया (सीए) ने गुरुवार को श्रीलंका के खिलाफ फरवरी में खेली जाने वाली टी-20 श्रृंखला के लिए जेसन गिलेस्पी को आस्ट्रेलियाई टीम का सहायक कोच नियुक्त किया। वह टेस्ट क्रिकेट के पूर्व सलामी बल्लेबाज जस्टिन

Advertisement
श्रीलंका के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए आस्ट्रेलियाई टीम के सहायक कोच बना यह महान
श्रीलंका के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए आस्ट्रेलियाई टीम के सहायक कोच बना यह महान ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Dec 30, 2016 • 12:29 AM

सिडनी, 30 दिसम्बर | क्रिकेट आस्ट्रेलिया (सीए) ने गुरुवार को श्रीलंका के खिलाफ फरवरी में खेली जाने वाली टी-20 श्रृंखला के लिए जेसन गिलेस्पी को आस्ट्रेलियाई टीम का सहायक कोच नियुक्त किया। वह टेस्ट क्रिकेट के पूर्व सलामी बल्लेबाज जस्टिन लैंगर के साथ काम करेंगे। लैंगर को इसी माह टी-20 श्रृंखला के लिए राष्ट्रीय टीम का मुख्य कोच नियुक्त किया गया।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
December 30, 2016 • 12:29 AM

2016 में कोहली बने रनों के राजा, फैब 4 के रुट स्मिथ और विलियमसन को पछाड़ा

आस्ट्रेलिया की टी-20 टीम के मुख्य कोच और सहायक कोच पद पर लैंगर और गिलेस्पी को डारेन लेहमन और उनके सहायक कोच डेविड साकेर के स्थान पर नियुक्त किया गया है। लेहमन और साकेर अगले साल फरवरी में भारत में खेली जाने वाली श्रृंखला के लिए आस्ट्रेलिया की टेस्ट टीम के मुख्य कोच और सहायक कोच का पदभार संभालेंगे।

मेलबर्न टेस्ट मैच में स्टीव स्मिथ ने रचा इतिहास, ऐसा करने वाले दुनिया के केवल दूसरे बल्लेबाज बने

अपनी नियुक्ती के बारे में गिलेस्पी ने कहा, "मैं लेहमन की भूमिका को अपनाने की कोशिश कर रहा हूं। मेरे लिए यह एक बेहतरीन अवसर है और इसके लिए मैं सीए का आभारी हूं।" आस्ट्रेलिया और श्रीलंका के बीच टी-20 श्रृंखला 17 से 22 फरवरी के बीच खेली जाएगी। इसमें पहला मैच 12 फरवरी को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड, दूसरा मैच 19 फरवरी को कार्डिनिया पार्क और तीसरा मैच 22 फरवरी को एडिलेड ओवल मैदान पर खेला जाएगा।

साल 2017 में भारतीय टीम कर सकती है साउथ अफ्रीका का दौरा, 4 टेस्ट मैच सहित वनडे, टी- 20 सीरीज खेलेगी

Trending

Advertisement

TAGS
Advertisement