Advertisement

ग्लैन मैक्सवेल ने RCB के लिए किया बड़ा कारनामा, ऐसा करने वाले 5वें खिलाड़ी बने

आईपीएल 2023 के 32वें मैच में ग्लैन मैक्सवेल की आतिशी बल्लेबाजी देखने को मिली। मैक्सवेल ने 44 गेंदों में 77 रनों की पारी खेली और अपनी टीम की जीत में अहम योगदान दिया।

Advertisement
Cricket Image for ग्लैन मैक्सवेल ने RCB के लिए किया बड़ा कारनामा, ऐसा करने वाले 5वें खिलाड़ी बने
Cricket Image for ग्लैन मैक्सवेल ने RCB के लिए किया बड़ा कारनामा, ऐसा करने वाले 5वें खिलाड़ी बने (Image Source: Google)
Shubham Yadav
By Shubham Yadav
Apr 23, 2023 • 07:45 PM

आईपीएल 2023 के 32वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर ने राजस्थान रॉयल्स को 7 रन से हराकर टूर्नामेंट में अपनी चौथी जीत हासिल कर ली है। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए आरसीबी ने निर्धारित 20 ओवरों में 189 रन बनाए और राजस्थान के सामने जीत के लिए 190 रनों का लक्ष्य रखा लेकिन संजू सैमसन की टीम 20 ओवरों के अंत में 182 रन ही बना पाई और ये मैच 7 रन से हार गई।

Shubham Yadav
By Shubham Yadav
April 23, 2023 • 07:45 PM

इस मैच में गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन से पहले आऱसीबी के स्टार बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल का धमाका देखने को मिला। मैक्सवेल ने फाफ डु प्लेसिस के साथ मिलकर शतकीय साझेदारी की और अपनी टीम के लिए एक बड़े स्कोर की नींव रखी। मैक्सवेल ने आउट होने से पहले 44 गेंदों में 6 चौकों और 4 छक्कों की मदद से 77 रनों की तूफानी पारी खेली।

Trending

मैक्सवेल ने अपनी इस पारी के दौरान जैसे ही 10 रन बनाए उनका नाम एक स्पेशल लिस्ट में शामिल हो गया। 10 रन बनाते ही मैक्सवेल आरसीबी के लिए आईपीएल में 1000 रन पूरे करने वाले पांचवें बल्लेबाज बन गए। मैक्सवेल ने आरसीबी के लिए अपना डेब्यू 2021 किया था और उसके बाद से उन्होंने अब तक 35 मुकाबले खेलते हुए 35 से अधिक की औसत के साथ 1000 से अधिक रन बना दिए हैं। 

Also Read: IPL T20 Points Table

आरसीबी के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड फिलहाल विराट कोहली के नाम पर दर्ज है। विराट ने 230 आईपीएल मुकाबले खेलते हुए 6903 रन बनाए हैं। विराट के बाद आरसीबी के लिए एक हजार से ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज एबी डीविलियर्स हैं जिन्होंने 156 मैचों में 4491 रन बनाए हैं जबकि क्रिस गेल ने 85 मैचों में 3163 रन बनाकर इस लिस्ट में तीसरे और जैक्स कैलिस ने 42 मैचों में 1132 रन बनाए हैं। जैक्स कैलिस के बाद मैक्सवेल ने ये कारनामा किया है।

Advertisement

Advertisement