Advertisement
Advertisement
Advertisement

मैक्सवेल ने फ्लेमिंग को दिया बेहतर फॉर्म का श्रेय

मेलबर्न, 28 जनवरी | आस्ट्रेलिया के हरफनमौला क्रिकेटर ग्लेन मैक्सवेल ने अपने खेल में परिपक्वता और जिम्मेदाराना रवैये के लिए न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान स्टीफेन फ्लेमिंग को श्रेय दिया है। मैक्सवेल पिछले कुछ महीनों से शानदार फॉर्म में चल रहे

Advertisement
मैक्सवेल ने फ्लेमिंग को दिया बेहतर फॉर्म का श्रेय
मैक्सवेल ने फ्लेमिंग को दिया बेहतर फॉर्म का श्रेय ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Jan 28, 2016 • 09:26 PM

मेलबर्न, 28 जनवरी | आस्ट्रेलिया के हरफनमौला क्रिकेटर ग्लेन मैक्सवेल ने अपने खेल में परिपक्वता और जिम्मेदाराना रवैये के लिए न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान स्टीफेन फ्लेमिंग को श्रेय दिया है। मैक्सवेल पिछले कुछ महीनों से शानदार फॉर्म में चल रहे हैं और 2015 में उनके शानदार प्रदर्शन के लिए हाल ही में क्रिकेट आस्ट्रेलिया ने उन्हें वर्ष का सर्वश्रेष्ठ वनडे खिलाड़ी भी चुना।

एक वेबसाइट पर गुरुवार को मैक्सवेल से हवाले से कहा गया है, "फ्लेमिंग के साथ नेतृत्व, दृष्टि और इसी तरह के कुछ अन्य मुद्दों पर काफी बातचीत हुई। वही ऐसे व्यक्ति हैं जिनसे मैंने लोगों के बीच अपनी छवि को बदलने पर भरपूर चर्चा की।"

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
January 28, 2016 • 09:26 PM

2006 में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहने वाले फ्लेमिंग इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) क्लब चेन्नई सुपर किंग्स के कोच रह चुके हैं और उनके मार्गदर्शन में सुपर किंग्स ने 2010 और 2011 में खिताब भी जीते। इसके अलावा सुपर किंग्स 2011 में चैम्पियंस लीग भी जीता। उसके बाद फ्लेमिंग को आस्ट्रेलियाई लीग टूर्नामेंट बिग बैश लीग (बीबीएल) के क्लब मेलबर्न स्टार्स का कोच नियुक्त किया गया, जहां वह मैक्सवेल के नजदीक आए।

Trending

एजेंसी

Advertisement

TAGS
Advertisement