Advertisement

IND vs AUS: ग्लेन मैक्ग्रा ने विराट कोहली एंड कंपनी को दी चेतावनी,बताया भारत-ऑस्ट्रेलिया में कौन जीतेगा सीरीज

19 नवंबर,(CRICKETNMORE)। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज ग्लेन मैक्ग्रा का मानना है कि स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर की अनुपस्थिति के बावजूद भी ऑस्ट्रेलियाई टीम भारत के खिलाफ होने वाली 4 टेस्ट मैचों की सीरीज जीतने की प्रबल दावेदार है,

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma November 19, 2018 • 13:34 PM
India vs Australia 2018
India vs Australia 2018 (Google Search)
Advertisement

19 नवंबर,(CRICKETNMORE)। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज ग्लेन मैक्ग्रा का मानना है कि स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर की अनुपस्थिति के बावजूद भी ऑस्ट्रेलियाई टीम भारत के खिलाफ होने वाली 4 टेस्ट मैचों की सीरीज जीतने की प्रबल दावेदार है, वह भी 4-0 के अंतर से।  

मैक्ग्रा ने इंडिया टुडे से बातचीत में कहा, “स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर के जाने से खाली हुई जगह को भरना मुश्किल है। लेकिन युवा बल्लेबाजों के लिए यह अच्छा मौका है, अगर वह अच्छा प्रदर्शन करते हुए हैं तो ऑस्ट्रेलियन टीम में अपनी जगह पक्की कर लेंगे। ये एक मजेदार सीरीज होगी, लेकिन मेरा मानना है कि ऑस्ट्रेलिया अभी भी 4-0 से ये सीरीज जीत सकता है। 

Trending


मैक्ग्रा ने आगे कहा कि, “ स्मिथ और वॉर्नर की गैरमौदजूदगी में जीत हासिल करने के लिए ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को बहुत-बहुत अच्छा प्रदर्शन करना होगा। 

गौरतलब है कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीत तीन टी-20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज की शुरुआत 21 नवंबर से होगी। इसके बाद 6 दिसंबर से एडिलेड ओवल में पहला टेस्ट मैच खेला जाएगा। टेस्ट सीरीज के बात तीन वनडे मैचों की सीरीज भी होगी। 


Cricket Scorecard

Advertisement