George Hankins (Twitter)
लंदन, 22 अप्रैल | इंग्लैंड क्रिकेट काउंटी ग्लोसेस्टशायर के बल्लेबाज जॉर्ज हेंकिंस को शराब पीकर गाड़ी चलाने के मामले में सरे में गिरफ्तार किया गया है।
बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, 28 प्रथम श्रेणी मैच खेलने वाजे हेंकिंस को 19 अप्रैल को कोबहाम के पोटर्समाउथ रोड पर दुर्घटना के मामले में गिरफ्तार किया गया था और अब उन्हें जुलाई में गिल्डफोर्ड मजिस्ट्रेट कोर्ट में पेश किया जाएगा।
ग्लोसेस्टशायर क्रिकेट ने इस घटना के बोर में जानकारी दी है। क्लब ने कहा है कि सरे पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। क्लब ने कहा कि वह अपने खिलाड़ी के संपर्क में है।