Advertisement
Advertisement
Advertisement

पाक क्रिकेट टीम के लिए आई अच्छी खबर, आइसोलेशन से बाहर आने की मिली इजाजत

न्यूजीलैंड के स्वास्थ्य मंत्रालय ने पाकिस्तान क्रिकेट टीम को क्राइस्टचर्च में आइसोलेशन से बाहर आने की इजाजत दे दी है। हालांकि एक सदस्य अभी भी पूरी तरह से आइसोलेशन में ही रहेगा जब तक कि वह पूरी तरह से ठीक

IANS News
By IANS News December 08, 2020 • 14:31 PM
Image of Pakistan Cricket Team
Image of Pakistan Cricket Team (Pak Cricket Team (Image Source: Google))
Advertisement

न्यूजीलैंड के स्वास्थ्य मंत्रालय ने पाकिस्तान क्रिकेट टीम को क्राइस्टचर्च में आइसोलेशन से बाहर आने की इजाजत दे दी है। हालांकि एक सदस्य अभी भी पूरी तरह से आइसोलेशन में ही रहेगा जब तक कि वह पूरी तरह से ठीक नहीं हो जाता है। न्यूजीलैंड स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा, "पाकिस्तानी टीम के 52 सदस्यों को क्राइस्टचर्च में आइसोलेशन से बाहर जाने की अनुमति दे दी गई है। एक सदस्य पूरी तरह उबरने तक क्राइस्टचर्च में ही रहेगा। एक सदस्य की रिपोर्ट निगेटिव आई है और उसे आज ऑकलैंड से छुट्टी मिल जाएगी, जहां आगमन के बाद एहतियात के तौर पर उन्हें रखा गया था।"

54 सदस्यीय दल तब तक क्वारंटीन में रहेंगे जब तक कि वे पूरी तरह से कोविड-19 से उबर नहीं जाते हैं।

Trending


न्यूजीलैंड क्रिकेट ने सोमवार को कहा था कि पाकिस्तान टीम के आइसोलेशन के 12वें दिन किया गया पांचवां और आखिरी कोविड-19 टेस्ट निगेटिव आया है।

पाकिस्तान टीम 24 नवंबर को न्यूजीलैंड आई थी। यहां वह तीन टी-20 और दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी। पाकिस्तान टीम के 10 सदस्य अभी तक कोविड-19 पॉजिटिव निकल चुके हैं।

पहला टी-20 मैच 18 दिसंबर को ईडन पार्क में खेला जाएगा।


Cricket Scorecard

Advertisement