Advertisement

कोच ओटिस गिब्सन का बयान, जल्द ही रबाडा और डेल स्टेन की होगी टीम में वापसी

15 मई। दक्षिण अफ्रीका के मुख्य कोच ओटिस गिब्सन ने कहा है कि उनके प्रमुख तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा और डेल स्टेन विश्व कप के लिए उपलब्ध होने के लिए चोट से तेजी से उबर रहे हैं। विश्व कप इंग्लैंड एवं

Advertisement
कोच ओटिस गिब्सन का बयान, जल्द ही रबाडा और डेल स्टेन की होगी टीम में वापसी Images
कोच ओटिस गिब्सन का बयान, जल्द ही रबाडा और डेल स्टेन की होगी टीम में वापसी Images (Twitter)
Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat
May 15, 2019 • 03:15 PM

15 मई। दक्षिण अफ्रीका के मुख्य कोच ओटिस गिब्सन ने कहा है कि उनके प्रमुख तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा और डेल स्टेन विश्व कप के लिए उपलब्ध होने के लिए चोट से तेजी से उबर रहे हैं। विश्व कप इंग्लैंड एवं वेल्स में 30 मई से शुरू हो रहा है।

Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat
May 15, 2019 • 03:15 PM

रबाडा पीठ में चोट के चलते आईपीएल के प्लेऑफ से पहले ही स्वदेश लौट आए थे। उन्होंने आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स के लिए 12 मैचों में 25 विकेट चटकाए थे। 

दूसरी ओर से स्टेन आईपीएल के बीच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर टीम के साथ जुड़े थे। हालांकि वह वहां दो मैच ही खेल पाए थे और और फिर कंधे की चोट के कारण वह भी दक्षिण अफ्रीका लौट आए थे। 

गिब्सन का मानना है कि उनकी चोट ज्यादा चिंतित करने वाली नहीं है।

स्पोर्ट-24 ने गिब्सन के हवाले से मंगलवार को कहा, "केजी (रबाडा) के साथ कुछ समस्या थी और डेल के साथ भी समस्या था लेकिन हमें लगता है कि दोनों वापसी की राह पर हैं।"

उन्होंने कहा, "ऐसा कुछ नहीं जिसकी वजह से लोगों को परेशान होने की जरूरत है। दोनों ही पूरी तरह से रिकवर हो रहे हैं और विश्व कप में अपनी जगह लेने के योग्य हैं।" 

गिब्सन ने कहा कि उनकी टीम में कई ऐसे युवा हैं, जिन्हे अतीत की असफलताओं का दंश नहीं झेलना पड़ा है, उन असफलताओं का जो दक्षिण अफ्रीका की क्रिकेट टीम का बड़े टूर्नामेंटों में बीते दो दशक से पीछा कर रही हैं।

कोच ने कहा, "हमारे लिए यह एक नई शुरुआत है। हम एकजुट होकर विश्व कप में जा रहे हैं। टीम के साथ मेरा यह पहला विश्व कप है।" दक्षिण अफ्रीका को विश्व कप में अपना पहला मैच 30 मई को ओवल में मेजबान इंग्लैंड के साथ खेलना है। 

Trending

Advertisement

Advertisement