बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले टेस्ट मैच से पहले टीम इंडिया के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है। सीनियर बल्लेबाज केएल राहुल ने पर्थ में दोबारा से प्रैक्टिस शुरू कर दी है जिसका मतलब ये है कि वो वाका में सेंटर-विकेट मैच सिमुलेशन के पहले दिन अपनी दाहिनी कोहनी पर लगी चोट से उबर चुके हैं।
राहुल रविवार (17 नवंबर) को वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट एसोसिएशन (वाका) ग्राउंड पर नेट्स पर बल्लेबाजी करने उतरे और अपने शॉट्स खेलते हुए काफी सहज दिखे। राहुल की फिटनेस भारतीय टीम के लिए महत्वपूर्ण है क्योंकि टीम पहले से रोहित के पहले टेस्ट में खेलने को लेकर अनिश्चित है और शुभमन गिल भी चोटिल हैं और उनका भी पहले टेस्ट में खेलना तय नहीं है।
ऐसे में राहुल का दोबारा से प्रैक्टिस करना ये संकेत है कि वो पहला टेस्ट मैच खेलने के लिए तैयार हैं। राहुल प्रैक्टिस के दौरान चोटिल हो गए थे। एक गेंद उनकी दाहिनी कोहनी पर जा लगी। एहतियात के तौर पर मैदान से बाहर जाने से पहले उन्हें तुरंत उपचार दिया गया। वो शनिवार को बल्लेबाजी करने नहीं आए और इसलिए ऑप्टस स्टेडियम में टेस्ट सीरीज के पहले मैच में उनके न खेलने की कई खबरें आने लगी थीं।
KL Rahul has returned to the nets and started batting practice at the WACA!#AUSvIND #India #TeamIndia #Cricket #Australia pic.twitter.com/oXMl2lX1a9
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) November 17, 2024