Advertisement

महान बल्लेबाज दिलीप सरदेसाई के जन्मदिवस पर गुगल ने इस खास अंदाज में दी श्रद्धांजलि

8 अगस्त। वैश्विक सर्च इंजन गूगल ने बुधवार को डूडल के माध्यम से भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व टेस्ट बल्लेबाज दिलीप सरदेसाई के 78वें जन्मदिन पर अपनी श्रृद्धांजलि अर्पित की। सरदेसाई को स्पिन गेंदबाजी के खिलाफ भारत का सर्वकालिक महान बल्लेबाज

Advertisement
महान बल्लेबाज दिलीप सरदेसाई के जन्मदिवस पर गुगल ने इस खास अंदाज में दी श्रद्धांजलि Images
महान बल्लेबाज दिलीप सरदेसाई के जन्मदिवस पर गुगल ने इस खास अंदाज में दी श्रद्धांजलि Images (Twitter)
Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat
Aug 08, 2018 • 03:13 PM

8 अगस्त। वैश्विक सर्च इंजन गूगल ने बुधवार को डूडल के माध्यम से भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व टेस्ट बल्लेबाज दिलीप सरदेसाई के 78वें जन्मदिन पर अपनी श्रृद्धांजलि अर्पित की। सरदेसाई को स्पिन गेंदबाजी के खिलाफ भारत का सर्वकालिक महान बल्लेबाज माना जाता है।

Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat
August 08, 2018 • 03:13 PM

दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS 

Trending

इंटर-यूनिवर्सिटी रोहिंटन बारिया ट्रॉफी में 1959-60 में 87 के औसत से 435 रन बनाकर पहली बार चर्चा में आए सरदेसाई ने भारत के लिए 30 टेस्ट मैच खेले।

अपने टेस्ट करियर में सरदेसाई ने पांच शतकों और नौ अर्धशतकों की मदद से कुल 2001 रन बनाए। टेस्ट मैचों में उनका सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर 212 रन रहा है। उनके नाम दो दोहरे शतक हैं। सरदेसाई का प्रथम श्रेणी रिकार्ड प्रभावशाली रहा है। उन्होंने कुल 179 मैचों में 10230 रन बनाए। इसमें 25 शतक और 56 अर्धशतक शामिल हैं। प्रथम श्रेणी में भी सरदेसाई दोहरा शतक लगा चुके हैं।

8 अगस्त, 1940 को गोवा में जन्मे सरदेसाई ने 2 जुलाई 2007 को मुम्बई में अंतिम सांस ली थी। सरदेसाई के पुत्र राजदीप सरदेसाई भारत के जाने-माने टीवी पत्रकार हैं।

Advertisement

Advertisement