आईपीएल में गुजरात टाइटंस की ओर से खेलने वाले युवा तेज गेंदबाज अर्शद खान ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025 में तहलका मचा दिया है। मध्य प्रदेश की ओर से खेलते हुए इस 27 वर्षीय गेंदबाज ने चंडीगढ़ के खिलाफ 6 विकेट लेकर टूर्नामेंट के इतिहास का अब तक का सबसे बेहतरीन बॉलिंग स्पेल दर्ज किया। जिसके चलते इस मुकाबले में मध्य प्रदेश ने चंडीगढ़ को 7 विकेट से हराया।
जी हां, इससे पहले यह रिकॉर्ड हैदराबाद के टी. रवि तेजा और गुजरात के अर्जन नगवासवाला के नाम था, जिन्होंने अक्टूबर 2023 में 6/13 का फिगर हासिल किया था। वहीं उससे पहले 2015 में डी.एस. पुनिया ने 6/14 दर्ज किए थे। मगर अब अर्शद खान ने मात्र 9 रन देकर और 6 विकेट चटकाकर इन सभी रिकॉर्ड्स को पीछे छोड़कर नया इतिहास बना दिया है।
शनिवार(6 दिसंबर) को खेले गए सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025 के लीग स्टेज के इस 96वें मुकाबले में अर्शद खान ने शुरुआत से ही गेंद को स्विंग कराते हुए चंडीगढ़ के बल्लेबाजों को परेशान कर दिया। उन्होंने पहले ओवर में ही सलामी बल्लेबाज अर्जुन आज़ाद(0) और कप्तान शिवम भाम्बरी(0) को बिना खाता खोले पवेलियन भेज दिया। इसके बाद अपने दूसरे ओवर की आखिरी गेंद पर निखिल ठाकुर(4) को चलता किया।