आईपीएल 2017 में युवा तेज गेंदबाज नाथू सिंह का ऐलान, करना चाहते हैं कोहली जैसा का ()
कोलकाता, 28 फरवरी | विराट कोहली की आक्रामकता और भारतीय तेज गेंदबाजी टीम की सलाह उभरती युवा प्रतिभा नाथू सिंह को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के आगामी 10वें संस्करण में प्रेरणा देगी। राजस्थान से ताल्लुक रखने वाले नाथू को आईपीएल फ्रेंचाइजी गुजरात लायंस ने अपनी टीम में शामिल किया है। नाथू चाहते हैं कि लीग में अपने पहले मैच में वह ऐसा प्रदर्शन करें कि कोई उसे कभी भूल न पाए।
नाथू ने कहा, "मैं अपने पदार्पण को विशेष बनाना चाहता हूं। लोगों को मेरा पहला मैच याद रहना चाहिए।"
VIDEO: क्रिस गेल का पीएसएल 2017 में आया तूफान, कई धाकड़ गेंदबाज इस तूफान में उड़े..