'मैंने हार्दिक को रोकने की कोशिश नहीं की', IPL से पहले आशीष नेहरा ने दिया बोल्ड बयान
गुजरात टाइटंस के कोच आशीष नेहरा ने ये साफ कर दिया है कि उन्होंने हार्दिक पांड्या को मुंबई इंडियंस में जाने से रोकने की कोशिश नहीं की।
गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) को अपने पहले ही सीजन में चैंपियन का खिताब जितवाने वाले कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) आगामी सीजन (IPL 2024) से पहले GT की टीम से अलग हो गए हैं। मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने गुजरात टाइटंस के साथ ट्रेड करके हार्दिक पांड्या को अपनी टीम में शामिल कर लिया है जिस पर अब जीटी के कोच आशीष नेहरा (Ashish Nehra) ने आगामी सीजन से पहले बड़ा बयान दिया है।
मैंने हार्दिक को रोकने की कोशिश नहीं की
Trending
आशीष नेहरा ने ये खुलासा किया है कि उन्होंने गुजरात टाइटंस के पूर्व कप्तान हार्दिक पांड्या को टीम में रोकने के लिए कोई भी कोशिश नहीं की। नेहरा ने इसके पीछे की वजह भी दुनिया के सामने रखी है।
उन्होंने कहा, 'जब हार्दिक पांड्या ने मुंबई इंडियंस वापस लौटने का फैसला किया तो मैंने कभी उन्हें रोकने की कोशिश नहीं की। क्योंकि जैसे जैसे आप खेलते जाते हैं आपके पास अनुभव होता जाता है। आपने दो साल यहां पर खेला। जिस टीम में वो गए हैं मैं वहां उन्हें नहीं जाने देता। मैं कोशिश करता कि वो दूसरी टीम में जाए। वो वहां पांच छह साल खेले हैं।
Ashish Nehra Couldn’t Stop #HardikPandya from Joining #MumbaiIndians - Here’s the Big Reason Revealed” pic.twitter.com/HQzaeHfY5b
— CRICKETX (@CRICKETXinfo) March 16, 2024
वो आगे बोले, 'जिस तरह यह गेम बदल रहा है, लोग कह रहे हैं ये सोकर गेम की तरह आगे जा रहा है बास्केटबॉल की तरह जा रहा है। ऐसे में हम आने वाले समय में कई ऐसे ट्रांसफर देखेंगे। गुजरात टाइटंस हार्दिक पांड्या को मिस करेगी। वो मुंबई इंडियंस में पांच साल खेले हैं अब उनके लिए वहां नई चुनौता और अवसर है। आईपीएल में हर साल कुछ नया सीखने को मिलता है। हमारी तरफ से हार्दिक को शुभकामनाएं।'
मुंबई से होगा गुजरात का पहला मुकाबला
Also Read: Live Score
आपको बता दें कि आईपीएल 2024 का आगाज 22 मार्च से होने वाला है। सीजन का पहला मैच चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला जाएगा। बात करें अगर गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस की तो इन दोनों टीमों की भिड़ंत 24 मार्च को गुजरात टाइटंस के होम ग्राउंड नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होने वाली है। ऐसे में फैंस को एक बेहद रोमांचक मुकाबला देखने को मिलेगा।