आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप के 24वें मुकाबले में अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 6 विकेट पर 147 रन बना दिए हैं और अब पाकिस्तान को मैच जीतने और जीत की हैट्रिक पूरी करने के लिए 148 रनों की दरकार है। अफगानिस्तान को इस स्कोर तक पहुंचाने में गुलबदीन नईब ने अहम भूमिका निभाई।
नईब ने 25 गेंदों में 4 चौकों और 1 छक्के की मदद से 35 रनों की शानदार पारी खेली। इस दौरान नईब ने पाकिस्तान के भरोसेमंद गेंदबाज़ हसन अली की जमकर धुनाई करते हुए एक ही ओवर में 21 रन लूट लिए। अली के इस ओवर में नईब ने 2 चौके और एक ज़बरदस्त छक्का भी लगाया।
जब नईब पाकिस्तान के हसन अली की धुनाई कर रहे थे तब कप्तान बाबर आज़म का चेहरा लटका हुआ नज़र आ रहा था। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेज़ी से वायरल हो रहा है। वहीं, अगर अली के प्रदर्शन की बात करें तो वो काफी महंगे साबित हुए और अपने कोटे के चार ओवरों में 38 रन लुटवा दिए।