Weird gully cricket dismissal: क्रिकेट की दीवानगी फैंस के सिर चढ़कर बोलती है। भारत में सबसे ज्यादा फॉलो किया जाने वाला और खेला जाने वाला खेल भी क्रिकेट ही है। इस खेल के लिए फैन-फॉलोइंग हदपार ज्यादा है। आजकल गली-गली में आपको लगभग हर बच्चा धोनी, सचिन तेंदुलकर, जसप्रीत बुमराह या विराट कोहली की ही तरह क्रिकेट खेलते हुए नजर आ जाएगा। इस दौरान कुछ अनोखे वाक्ये भी घटते हैं उसी से जुड़ा एक वायरल वीडियो हम आपके सामने लेकर आए हैं।
एक अजीबोगरीब डिसमिसल का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। वीडियो में साफ देख सकते हैं कि बल्लेबाज बाएं हाथ के स्पिनर की गेंद को जोर से हिट करता है। गेंद ज्यादा दूर नहीं जाती और शॉर्ट मिड-विकेट की दिशा में ट्रवेल करती है। यहां तक तो सब ठीक था लेकिन, कहानी इसके आगे बदलती है। बल्लेबाज पर क्रिकेट के भगवान का कहर टूटा या फिर बदनसीबी इसको आप कुछ भी नाम दे सकते हैं।
बैटर सिंगल लेने के लिए दौड़ लगता देता है और आराम से सिंगल पूरा भी करता है। लेकिन मजेदार बात ये होती है कि गेंद जमीन पर किसी भी फिल्डर तक पहुंचने से पहले घुमकर लुढ़कती हुई स्टंप्स से टकरा जाती है। नियमों के अनुसार,यदि गेंद बिना किसी मानवीय हस्तक्षेप के स्टंप्स से वापस टकराती है तो बैटर आउट माना जाता है।
When the cricketing gods want you out, they find a way.
— Omkar Mankame (@Oam_16) May 23, 2022
(Not my video) pic.twitter.com/cx4dvnJkcn