मुंबई इंडियंस ने IPL 2022 के अपने अंतिम लीग मैच में दिल्ली कैपिटल्स को हराकर RCB पर बहुत बड़ा उपकार किया ये कहना गलत नहीं होगा। मुंबई इंडियंस को मिली इस जीत और आरसीबी को प्लेऑफ में पहुंचाने में टिम डेविड (Tim David) की पारी को भुलाया नहीं जा सकता। टिम डेविड ने 11 गेंदों पर 34 रन बनाए और गजब झन्नाटेदार पारी खेली।
हालांकि, इस मैच के दौरान बेइमानी हुई थी जिसपर किसी की नजर नहीं गई और जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। मुंबई को 15 गेंदों पर जीत के लिए 22 रन चाहिए थे तभी टिम डेविड ने शार्दुल ठाकुर की गेंद पर बल्ला घुमा दिया। गेंद बाउंड्री लाइन पार सिक्स हो गई। लेकिन, इस बॉल को डेड बॉल कहा जाना चाहिए था।
छक्का जाने से पहले गेंद स्पाइडर कैम के केबल से टकराई थी जिसके तहत ईमानदारी से देखें तो इसे डेड बॉल दिया जाना चाहिए था। टिम डेविड ने गेंद को लॉन्ग-ऑन पर खेलने का प्रयास किया, लेकिन ऐसा लग रहा था कि शॉट खेलने के चक्कर में वो गेंद को मिस कर गए थे।
Did anyone noticed that the ball had hit the cables?? Then @CricCrazyJohns it should be dead ball, right? pic.twitter.com/c8E0m6d5Fh
— Sachin (@Sachin72342594) May 23, 2022