चेन्नई वनडे: भारतीय टीम के प्लेइंग XI का ऐलान, कोहली ने कहा ये 4 खिलाड़ी नहीं खेल रहे ! Images (twitter)
चेन्नई, 15 दिसम्बर | वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के कप्तान केरन पोलार्ड ने रविवार को यहां के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में भारत के साथ जारी तीन मैचों की सीरीज के पहले वनडे मुकाबले में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। इससे पहले दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज खेली गई थी, जिसे भारत ने 2-1 से अपने नाम किया था।
भारतीय प्लेइंग XI में शिवम दुबे वनडे डेब्यू कर रहे हैं।
आपको बता दें कि टॉस के बाद कोहली ने प्लेइंग इलेवन को लेकर बात की और कहा कि मनीष पांडे, मयंक अग्रवाल, चहल और शार्दुल ठाकुर को प्लेइंग XI में शामिल नहीं कर रहे। गौरतलब है कि 2 साल के बाद चेन्नई में वनडे मैच खेला जा रहा है।