Advertisement
Advertisement
Advertisement

पाकिस्तानी क्रिकेटर गरीबी के कारण चला रहा है पिक अप वैन,वीडियो देख मोहम्मद हफीज PCB पर बरसे 

लाहौर, 14 अक्टूबर| पाकिस्तान के घरेलू क्रिकेटर फजल शुभन का पिक अप वैन चलाते हुए वीडियो वायरल होने के बाद क्रिकेट खिलाड़ी मोहम्मद हफीज ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के नए मॉडल को आड़े हाथों लिया है जिसमें देश में...

Advertisement
Pakistan cricketer Fazal Subhan
Pakistan cricketer Fazal Subhan (IANS)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Oct 14, 2019 • 10:41 PM

हफीज ने ट्वीटर पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें उन्होंने कहा है, "बहुत बुरी बात है। इनकी तरह कई और खिलाड़ी परेशान हैं। नए सिस्टम के तहत सिर्फ 200 खिलाड़ियों पर ध्यान दिया जाएगा लेकिन हजारों खिलाड़ी और मैनेजेमेंट स्टाफ के पास नौकरी नहीं है जिसका कारण नया मॉडल है।"

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
October 14, 2019 • 10:41 PM

उन्होंने कहा, "मुझे नहीं पता कि बेरोजगार क्रिकेट जगत की जिम्मेदारी कौन लेगा।"

Trending

वीडियो में शुभन कह रहे हैं, "हां, मैं भाड़े के लिए यह पिक अप वैन चलाता हूं। यह सीजन के हिसाब से किया जाने वाला काम है। कई दिन बहुत काम होता है और कई बार कुछ भी नहीं होता।"

उन्होंने कहा, "मैंने पाकिस्तान के लिए खेलने के लिए काफी मेहनत की है। डिपार्टमेंटल क्रिकेट से हमें 100,000 का वेतन मिला है, लेकिन जब से डिपार्टमेंट्स बंद हुए हैं हमें 30,000-35,000 का वेतन मिलता है जो जीने के लिए पार्यप्त नहीं है।"

वह कहते हैं, "मैं भाग्याशाली हूं कि मेरे पास अभी यह नौकरी है क्योंकि जिस तरह की चीजें हैं उससे किसे पता कि कल मेरे पास यह हो या नहीं। हमारे पास कोई विकल्प नहीं है। हमें अपने बच्चों के लिए कुछ करना होगा।"

शुभन ने घरेलू क्रिकेट में 40 प्रथम श्रेणी मैच खेले हैं और 2,301 रन बनाए हैं। वह लिस्ट-ए में भी 29 मैच खेल चुके हैं और 659 रन बना चुके हैं।
 

Advertisement


Advertisement