इस पूर्व हेड कोच ने दिया बड़ा बयान, बताया सचिन, कोहली के बाद ये है भारत का अगला बड़ा सुपरस्टार (Image Source: Google)
सलामी भारतीय बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मैच की दूसरी पारी में शानदार शतकीय पारी खेलते हुए टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी।
उनकी इस शतकीय पारी की तारीफ पूर्व भारतीय हेड कोच ग्रेग चैपल ने करते हुए कहा है कि वह सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली जैसे खिलाड़ियों द्वारा बनाई गई भारत की मजबूत बल्लेबाजी परंपरा को आगे बढ़ाएंगे।
पूर्व हेड कोच ने कहा कि, "युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल निडर हैं और वह विराट कोहली और सचिन तेंदुलकर जैसी महान क्रिकेट हस्तियों की तरह भारत की बल्लेबाजी की परंपरा को आगे बढ़ाने के लिए तैयार हैं। जायसवाल की कहानी यह दिखाती है कि भारत का प्लान और सिस्टम उन्हें दुनिया भर के क्रिकेट में एक खास पहचान दिलाता है।"