फिर शर्मसार हुआ क्रिकेट! राजनेता के बेटे को लगाई फटकार तो छीन ली गई हनुमा विहारी की कप्तानी
भारतीय टीम के हरफनमौला खिलाड़ी हनुमा विहारी ने ये खुलासा किया है कि उन्हें आंध्र की कप्तानी से इस्तीफा देना पड़ा क्योंकि उन्होंने मैदान पर एक खिलाड़ी पर चिल्लाया था। वो खिलाड़ी एक पॉलिटिशयन का बेटा था।
भारत में घरेलू टूर्नामेंट रणजी ट्रॉफी 2024 (Ranji Trophy 2024) खेली जा रही है जिसमें इंडियन टीम के हरफनमौला खिलाड़ी हनुमा विहारी (Hanuma Vihari) आंध्र प्रदेश के लिए खेल रहे थे। बीते सोमवार क्वार्टर फाइनल मैच में आंध्र प्रदेश को मध्य प्रदेश ने 4 रनों से हरा दिया जिसके बाद उनका सफर टूर्नामेंट में खत्म हो गया। इसी मैच के बाद अब हनुमा विहारी का दर्द छलका है और उन्होंने एक बहुत बड़ा खुलासा किया है।
राजनेता के बेटे के कारण छीन गई कप्तानी
Trending
हनुमा विहारी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से एक बहुत बड़ा पोस्ट शेयर किया है जिसके जरिए उन्होंने फैंस को ये बताया है कि वो कैसे राजनीति का शिकार हो गए हैं। हनुमा विहारी ने ये खुलासा किया है कि एक पॉलिटिशयन के बेटे पर चिल्लाने के कारण उन्हें बीच टूर्नामेंट में कप्तानी गंवानी पड़ी और बिना किसी गलती के उन्हें ये सजा मिली।
Hanuma Vihari Made a Shocking Revelations #CricketTwitter #RanjiTrophy #HanumaVihari #IndianCricket pic.twitter.com/GeSkuq79WR
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) February 26, 2024
भारतीय खिलाड़ी ने अपना दर्द साझा करते हुए कहा है कि वो आंध्र प्रदेश के क्वार्टर फाइनल मैच में हारने से निराश हैं। वो बंगाल के खिलाफ पहले मैच में टीम के कप्तान थे, उन्होंने इस मैच में एक खिलाड़ी (17वां खिलाड़ी) पर चिल्लाया जिसके बाद उस खिलाड़ी ने अपने पॉलिटिशयन पिता से शिकायत कर दी। यही वजह है उन्हें बीच टूर्नामेंट में कप्तानी से इस्तीफा देना पड़ा। हनुमा विहारी ने ये भी कह दिया है कि उन्हें काफी शर्मिंदगी महसूस हुई है और वो अब कभी भी आंध्र के लिए क्रिकेट नहीं खेलेंगे।
राजनेता के बेटे ने भी दिया जवाब
आपको बता दें कि हनुमा विहारी की पोस्ट सामने आने के बाद से ही सोशल मीडिया पर बवाल मचा हुआ है और इसी बीच आंध्र के खिलाड़ी पृध्वी राज ने सामने आकर ये स्वीकारा है कि वो वही खिलाड़ी हैं जिसके बारे में हनुमा विहारी के फैंस जानना चाहते हैं।
Response by Prudhvi Raj to Hanuma Vihari.
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) February 26, 2024
Andhra Cricket is turning into a box office. pic.twitter.com/F0TZMIKfbi
Also Read: Live Score
उन्होंने एक इंस्टाग्राम स्टोरी शेयर की है जिसमें राज ने लिखा कि, 'हेलो जिसे आप कमेंट बॉक्स में सर्च कर रहे हैं वो मैं ही हूं। जो कुछ भी आपने सुना वो झूठ है। कोई भी गेम से बड़ा नहीं है और मेरा आत्मसम्मान हर चीज से बढ़कर है। पर्सनल अटैक और अभद्र भाषा को स्वीकार नहीं की जा सकता। उस दिन क्या हुआ ये टीम में हर कोई जानता है।'