Harbhajan Singh (BCCI)
नई दिल्ली, 7 अप्रैल | भारतीय स्टार ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने कहा है कि स्थिति में सुधार होने के बाद ही इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 13वें सीजन का आयोजन किया जाना चाहिए। भज्जी ने साथ ही कहा कि एक बार जब स्थिति सामान्य हो जाती है तो दुनिया की इस सबसे महंगी लीग को खाली स्टेडियम में भी आयोजित कराया जा सकता है। उन्होंने कहा कि इससे फैन्स की सुरक्षा सुनिश्चित होगी।
हरभजन ने स्टार स्पोटर्स के कार्यक्रम क्रिकेट कनेक्टेड में कहा, " दर्शक महत्वपूर्ण है। लेकिन अगर स्थिति में सुधार होती है तो उनके बिना भी खेलने में मुझे कोई हर्ज नहीं है। "
उन्होंने कहा, " हां- एक खिलाड़ी के रूप में मुझे अपना जलवा दिखाने का मौका नहीं मिलेगा। लेकिन यह हर प्रशंसक को अपने टीवी पर ही आईपीएल देखने को मिलेगा।"