पाकिस्तान के दागी क्रिकेटर मोहम्मद आमिर ने दिग्गज स्पिनर हरभजन सिंह को नीचा दिखाने की कोशिश की है। ट्विटर पर देर रात मोहम्मद आमिर और हरभजन सिंह के बीच जो कुछ भी हुआ वो किसी को भी हैरान कर दे। पाकिस्तान को मिली जीत के बाद मोहम्मद आमिर ने हरभजन सिंह को नीचा दिखाते हुए लिखा, 'हैलो एवरीवन, वो पूछना ये था हरभजन पाजी ने टीवी तो नहीं तोड़ा अपना। कोई नहीं होता है, आखिर में ये क्रिकेट का एक गेम ही है।'
हरभजन सिंह ने इसके बाद मोहम्मद आमिर का एक वीडियो पोस्ट करते हुए उसे करारा जवाब दिया। वीडियो में हरभजन सिंह मोहम्मद आमिर की गेंद पर छक्का मारते हुए नजर आ रहे हैं। वीडियो पोस्ट करते हुए हरभजन सिंह ने लिखा, 'अब तुम भी बोलोगे मोहम्मद आमिर ये 6 की लैंडिग तुम्हारे घर के टीवी पर तो नहीं हुई थी? कोई नहीं होता है। आखिर में ये क्रिकेट का एक गेम ही है।'
Ab Tum bi bologe @iamamirofficial yeh 6 ki landing tumhare ghar k tv par to nahi hui thi ?? Koi nahi hota hai end of the day it’s a game of cricket as u rightly said https://t.co/XqSnWhg9t3 pic.twitter.com/4IuWpPOpF1
— Harbhajan Turbanator (@harbhajan_singh) October 26, 2021
मोहम्मद आमिर ने इसके अगले दिन हरभजन सिंह को फिर से कुरेदने की कोशिश करते हुए लिखा, 'मैं बिज़ी था, हरभजन सिंह आपकी बोलिंग देख रहा था जब लाला ने जब आपको चार बॉल पर चार छक्के मारे थे। लेकिन, क्रिकेट है लग सकते हैं लेकिन टेस्ट क्रिकेट में थोड़ा ज़्यादा हो गया था।'