Advertisement

हरभजन सिंह ने कर दी भविष्यवाणी, बोले - 'रोहित के बाद संजू सैमसन को होना चाहिए टी20 टीम का कप्तान'

हरभजन सिंह का मानना है कि रोहित शर्मा के बाद इंडियन टी20 टीम का कप्तान संजू सैमसन को बनाया जाना चाहिए।

Advertisement
हरभजन सिंह ने कर दी भविष्यवाणी, बोले - 'रोहित के बाद संजू सैमसन को होना चाहिए टी20 टीम का कप्तान'
हरभजन सिंह ने कर दी भविष्यवाणी, बोले - 'रोहित के बाद संजू सैमसन को होना चाहिए टी20 टीम का कप्तान' (Sanju Samson)
Nishant Rawat
By Nishant Rawat
Apr 23, 2024 • 11:28 AM

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) जून के महीने में अमेरिका और वेस्टइंडीज में होने वाला है। इस टूर्नामेंट के शुरू होने से पहले भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने एक बड़ा बयान दिया है। दरअसल, हरभजन सिंह का मानना है कि टी20 वर्ल्ड कप में विकेटकीपर के तौर पर संजू सैमसन (Sanju Samson) को इंडियन टीम का हिस्सा होना चाहिए और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के बाद भारत का अगला टी20 कप्तान भी संजू सैमसन को ही बनाया जाना चाहिए।

Nishant Rawat
By Nishant Rawat
April 23, 2024 • 11:28 AM

संजू सैमसन को बनाओ टी20 कप्तान

Trending

दिग्गज स्पिनर हरभजन सिंह ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट से ट्वीट करके ये बयान दिया है। उन्होंने आईपीएल 2024 में बीते सोमवार (22 अप्रैल) को मुंबई इंडियंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेले गए मुकाबले के बाद ये ट्वीट किया। 

उन्होंने लिखा, 'यशस्वी जयसवाल की पारी इस बात का प्रमाण है कि फॉर्म टेंपरेरी और क्लास परमानेंट होता है। और कीपर बल्लेबाज़ के बारे में कोई बहस नहीं होनी चाहिए। संजू सैमसन को टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम में शामिल किया जाना चाहिए और रोहित के बाद भारत के लिए अगले टी20 कप्तान के रूप में भी तैयार किया जाना चाहिए। कोई शक?'

आपको बता दें कि संजू सैमसन की अगुवाई में राजस्थान रॉयल्स आईपीएल 2024 में धमाल मचा रही है। RR की टीम अब तक 8 मैच खेल चुकी है जिसमें से उन्होंने 7 मैच जीते हैं। वो 14 पॉइंट्स के साथ पॉइंट्स टेबल के टॉप पर विराजमान है और यहां से अब उनका प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करना लगभग तय हो गया है।

Also Read: Live Score

इतना ही नहीं, संजू सैमसन ने बतौर विकेटकीपर बैटर भी काफी शानदार प्रदर्शन किया है। वो 8 मैचों में राजसत्थान रॉयल्स के लिए 62 की औसत और 152 की स्ट्राइक रेट से 314 रन ठोक चुके हैं। यही वजह है वो आगामी टी20 वर्ल्ड कप के लिए बतौर विकेटकीपर बैटर बीसीसीआई की पसंद बन सकते हैं।

Advertisement

Advertisement