हरभजन सिंह ने कर दी भविष्यवाणी, बोले - 'रोहित के बाद संजू सैमसन को होना चाहिए टी20 टीम का कप्तान' (Sanju Samson)
आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) जून के महीने में अमेरिका और वेस्टइंडीज में होने वाला है। इस टूर्नामेंट के शुरू होने से पहले भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने एक बड़ा बयान दिया है। दरअसल, हरभजन सिंह का मानना है कि टी20 वर्ल्ड कप में विकेटकीपर के तौर पर संजू सैमसन (Sanju Samson) को इंडियन टीम का हिस्सा होना चाहिए और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के बाद भारत का अगला टी20 कप्तान भी संजू सैमसन को ही बनाया जाना चाहिए।
संजू सैमसन को बनाओ टी20 कप्तान
दिग्गज स्पिनर हरभजन सिंह ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट से ट्वीट करके ये बयान दिया है। उन्होंने आईपीएल 2024 में बीते सोमवार (22 अप्रैल) को मुंबई इंडियंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेले गए मुकाबले के बाद ये ट्वीट किया।