Advertisement
Advertisement
Advertisement

'तुम्हारे रेफरेंस के लिए अनपढ़ जर्नलिस्ट', पाकिस्तानी महिला पत्रकार से भिड़े हरभजन सिंह

पाकिस्तान ने टी20 वर्ल्ड कप के सुपर-12 मुकाबले में टीम इंडिया को 10 विकेट से करारी शिकस्त दी थी। टीम इंडिया को मिली इस हार के बाद से ही भारत के स्पिन गेंदबाज हरभजन सिंह ट्रोल हो रहे हैं।

Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma October 27, 2021 • 16:29 PM
Cricket Image for Harbhajan Singh Indulge In Ugly Spat With Pakistani Journalist Iqra Nasir
Cricket Image for Harbhajan Singh Indulge In Ugly Spat With Pakistani Journalist Iqra Nasir (Harbhajan Singh indulge in Ugly Spat)
Advertisement

पाकिस्तान ने टी20 वर्ल्ड कप के सुपर-12 मुकाबले में टीम इंडिया को 10 विकेट से करारी शिकस्त दी थी। टीम इंडिया को मिली इस हार के बाद से ही भारत के स्पिन गेंदबाज हरभजन सिंह ट्रोल हो रहे हैं। पाकिस्तानी खिलाड़ी शोएब अख्तर और मोहम्मद आमिर के बाद अब पाकिस्तानी पत्रकार ने भी भज्जी पर निशाना साधा है।

पाकिस्तान के दागी क्रिकेटर मोहम्मद आमिर और हरभजन सिंह के बीच देर रात काफी बहसबाजी हुई। इसी बहसबाजी में मोहम्मद आमिर ने हरभजन सिंह से जुड़ा एक वीडियो पोस्ट किया था जिसमें शाहिद अफरीदी ने उनके ओवर में 4 छक्के जड़े थे। इसी वीडियो को पाकिस्तानी पत्रकार इकरा नासिर ने पोस्ट करते हुए भज्जी का मजाक उड़ान की कोशिश की।

Trending


पाकिस्तानी पत्रकार ने हरभजन सिंह को वीडियो में टैग करते हुए लिखा, 'ये लो हरभजन सिंह तुम्हारी यादें ताजा करने के लिए। 4 बॉल में 4 छक्के वो भी टेस्ट मैच में।' पाकिस्तानी पत्रकार के इस ट्वीट पर हरभजन सिंह ने शाहिद अफरीदी की पिटाई से जुड़ा एक वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा, 'तुम्हरे रेफरेंस के लिए अनपढ़ जर्नलिस्ट।' 

Also Read: T20 World Cup 2021 Schedule and Squads

बता दें कि इससे पहले मोहम्मद आमिर ने भज्जी को कुरेदने की कोशिश करते हुए लिखा था, 'मैं बिज़ी था, हरभजन सिंह आपकी बोलिंग देख रहा था जब लाला ने जब आपको चार बॉल पर चार छक्के मारे थे। लेकिन, क्रिकेट है लग सकते हैं लेकिन टेस्ट क्रिकेट में थोड़ा ज़्यादा हो गया था।' भज्जी के सब्र का बांध टूटा और उन्होंने आमिर को जवाब देते हुए लिखा, 'लॉर्ड्स में नो बॉल कैसे हो गई थी? कितना लिया, किसने दिया? टेस्ट क्रिकेट है नो बॉल कैसे हो सकती है? तुम पर और तुम्हारे समर्थकों पर शर्म आती है जो इस खूबसूरत गेम को नीचा दिखा रहे हैं।'


Cricket Scorecard

Advertisement