पाकिस्तान ने टी20 वर्ल्ड कप के सुपर-12 मुकाबले में टीम इंडिया को 10 विकेट से करारी शिकस्त दी थी। टीम इंडिया को मिली इस हार के बाद से ही भारत के स्पिन गेंदबाज हरभजन सिंह ट्रोल हो रहे हैं। पाकिस्तानी खिलाड़ी शोएब अख्तर और मोहम्मद आमिर के बाद अब पाकिस्तानी पत्रकार ने भी भज्जी पर निशाना साधा है।
पाकिस्तान के दागी क्रिकेटर मोहम्मद आमिर और हरभजन सिंह के बीच देर रात काफी बहसबाजी हुई। इसी बहसबाजी में मोहम्मद आमिर ने हरभजन सिंह से जुड़ा एक वीडियो पोस्ट किया था जिसमें शाहिद अफरीदी ने उनके ओवर में 4 छक्के जड़े थे। इसी वीडियो को पाकिस्तानी पत्रकार इकरा नासिर ने पोस्ट करते हुए भज्जी का मजाक उड़ान की कोशिश की।
पाकिस्तानी पत्रकार ने हरभजन सिंह को वीडियो में टैग करते हुए लिखा, 'ये लो हरभजन सिंह तुम्हारी यादें ताजा करने के लिए। 4 बॉल में 4 छक्के वो भी टेस्ट मैच में।' पाकिस्तानी पत्रकार के इस ट्वीट पर हरभजन सिंह ने शाहिद अफरीदी की पिटाई से जुड़ा एक वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा, 'तुम्हरे रेफरेंस के लिए अनपढ़ जर्नलिस्ट।'
For ur reference anpad journlist .. @IamIqraNasir https://t.co/RcjH0GewV7 pic.twitter.com/nnvR2VIlhY
— Harbhajan Turbanator (@harbhajan_singh) October 27, 2021