हरभजन सिंह ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट के लिए चुनी टीम इंडिया की प्लेइंग XI, राहुल-जडेजा की जगह इन्हें दिया मौका
India vs England 2nd Test: भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा टेस्ट मैच शुक्रवार (2 फरवरी) से विशाखापत्तनम में खेला जाएगा। पूर्व गेंदबाज हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने इस मुकाबले के लिए भारत की प्लेइंग इलेवन चुनी है। बता...
हरभजन ने अपनी इस टीम में चार स्पिनर्स के चुना है। बता दें कि विशाखापत्तनम की विकेट स्पिनर गेंदबाजों के लिए मददगार साबित होती है। ऐसे में हऱभजन का मानना है कि भारत को चाऱ स्पिनर के साथ जाना चाहिए और अगर दमखम देखने को मिलता है तो मोहम्मद सिराज के साथ जाना चाहिए। अगर पिच ज्यादा टर्न करने वाली हो तो तेज गेंदबाजी में सिर्फ जसप्रीत बुमराह को खिलाना चाहिए।
हरभजन ने राहुल की जगह सरफराज खान को प्लेइंग इलेवन में जगह दी है। उन्होंने कहा कि सरफराज ने घरेलू क्रिकेट में लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है औऱ हाल ही में इंग्लैंड लायंस के खिलाफ शतक भी जड़ा, ऐसे में सरफराज को प्लेइंग इलेवन में मौका मिलना चाहिए। वहीं जडेजा की जगह वॉशिंगटन सुदर को चुना है। बता दें कि सुंदर ने अपना आखिरी टेस्ट मैच मार्च 2021 में इंग्लैंड के खिलाफ ही खेला था।
Trending
बता दें कि हैदराबाद में खेले गए पहले टेस्ट में भारत को 28 रन से हार का सामना करना पड़ा था। भारतीय सरजमीं पर पहली बार ऐसा हुआ जब पहली पारी में 100 से ज्यादा रन की बढ़त मिलने के बाद भारतीय टीम हारी।
इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट के लिए हरभजन सिंह द्वारा चुनी गई भारत की प्लेइंग इलेवन
Also Read: Live Score
रोहित शर्मा (कप्तान),यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल,श्रेयस अय्यर, सरफराज खान,केएस भरत (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज/कुलदीप यादव।