भारत के पूर्व ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) अपनी हाजिरजवाबी के लिए जानें जाते है। इसकी एक झलक उन्होंने शुक्रवार 15 मार्च को एक बार फिर सोशल मीडिया पर दिखाई। एक पाकिस्तानी फैन ने आईपीएल किट में बाबर आजम, शाहीन अफरीदी और मोहम्मद रिजवान जैसे पाकिस्तानी क्रिकेटरों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की। ये तस्वीरें शेयर करते हुए उन्होंने कहा कि दोनों देशों के फैंस उन्हें आईपीएल में देखना चाहते हैं। इस पोस्ट ने हरभजन ने तुरंत जवाब देते हुए लिखा कि किसी भी भारतीय का ऐसा सपना नहीं है।
हरभजन ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा, "कोई भी भारतीय ऐसे सपने नहीं देखता। कृपया आप लोग सपने देखना बंद करें। अब जागो।" पूर्व स्पिनर भज्जी का ये जवाब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है। वहीं भारतीय फैंस भी इस पाकिस्तानी फैन के इस पोस्ट पर कमेंट करते हुए अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं जाहिर कर रहे है।
No indian hv such dreams .. you guys plz stop dreaming wake up now https://t.co/EmraFXiIah
— Harbhajan Turbanator (@harbhajan_singh) March 15, 2024
दोनों देशों के बीच राजनीतिक तनाव के कारण 2008 में खेले गए आईपीएल के पहले सीजन के बाद से पाकिस्तानी क्रिकेटरों को आईपीएल में खेलने की अनुमति नहीं मिली। 2012-13 से दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय सीरीज भी नहीं खेली जा रही हैं। दोनों टीमें केवल वर्ल्ड कप या एशिया कप जैसे टूर्नामेंट्स में एक-दूसरे के खिलाफ खेलते हुए दिखाई देते है। भारत और पाकिस्तान इस बार आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में 9 जून को न्यूयॉर्क में एक-दूसरे के खिलाफ खेलेंगे। फैंस इस मैच का बेसब्री से इंतजार कर रहे है। अब इस पर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) ने भी अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की है। उनका मानना है कि यह टूर्नामेंट आने वाले सालों में संयुक्त राज्य अमेरिका में क्रिकेट को पनपने में मदद करेगा।