Advertisement

VIDEO: आमिर अपनी औक़ात में रहो, हमारी टीम जिंदाबाद है जिंदाबाद थी और जिंदाबाद रहेगी

Harbhajan Singh vs Mohammad Amir: भारत के दिग्गज स्पिनर हरभजन सिंह मोहम्मद आमिर संग अपने विवाद को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। हरभजन सिंह और मोहम्मद आमिर के बीच विवाद जमकर बढ़ा।

Advertisement
Cricket Image for Harbhajan Singh Slams Former Pakistani Cricketer Mohammad Amir Watch Video
Cricket Image for Harbhajan Singh Slams Former Pakistani Cricketer Mohammad Amir Watch Video (Harbhajan Singh)
Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma
Oct 30, 2021 • 02:36 PM

Harbhajan Singh vs Mohammad Amir: भारत के दिग्गज स्पिनर हरभजन सिंह मोहम्मद आमिर संग अपने विवाद को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। हरभजन सिंह और मोहम्मद आमिर के बीच विवाद जमकर बढ़ा जहां पाकिस्तानी गेंदबाज ने सारी मर्यादा लांघ दी। इस बीच हरभजन सिंह ने एक वीडियो पोस्ट करते हुए मोहम्मद आमिर की जमकर क्लास लगाई है।

Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma
October 30, 2021 • 02:36 PM

हरभजन सिंह ने अपने चैनल पर वीडियो पोस्ट करते हुए कहा, 'मेरे और शोएब अख्तर के बीच कुछ बातचीत हुई जिसमें एक और बंदा कूद गया मोहम्मद आमिर। है कौन ये बंदा मोहम्मद आमिर पहले तो मैं ये पूछना चाहूंगा मेरी और शोएब की बहुत पुरानी बातचीत है। लेकिन, उसमें ये कूद गया। 

Trending

हरभजन सिंह ने आगे कहा, 'वैसे तो देखिए मैं इस कीचड़ में जाना नहीं चाहता हूं क्योंकि ऐसा करने से मेरे खुदके ऊपर छीटें पड़ेंगी। मोहम्मद आमिर की वो औकात नहीं है और वो उस लेवल पर नहीं है जिससे मैं बात करूं। जितना मैं उसपर बात करूंगा मैं खुदको नीचा दिखाऊंगा। उसने क्रिकेट के ऊपर जो काला धब्बा लगाया है उसे कोई भी नहीं भूल पाएगा।'

हरभजन सिंह ने कहा, 'जो बंदा अपने देश को बेच दिया, क्रिकेट को बेच दिया अपने इमान को बेचकर पैसे कमाने की राह देख रहा था। उससे मैं मथ्था मारूं तो शायद गलती मेरी हो होगी। आमिर आप जाहिल हो और जाहिल रहोगे। आप अपनी टीम को सपोर्ट करें हम अपनी टीम को सपोर्ट करेंगे। हमारी टीम जिंदाबाद है जिंदाबाद थी और जिंदाबाद रहेगी'

Also Read: T20 World Cup 2021 Schedule and Squads

इससे पहले हरभजन सिंह ने अपने एक ट्वीट में आमिर को करारा जवाब देते हुए लिखा था 'तुम जैसे लोगों के लिए सिर्फ पैसा पैसा पैसा…ना इज्जत ना कुछ सिर्फ पैसा…बताओगे नहीं अपने देशवालों को और समर्थकों को, कि कितना मिला…निकलो यहां से, मुझे तुम जैसे लोगों से बात करने में घिन आती है। जिन्होंने इस गेम की बेइज्जती की और लोगों को बेवकूफ बनाया।' 

Advertisement

Advertisement