Harbhajan Singh vs Mohammad Amir: भारत के दिग्गज स्पिनर हरभजन सिंह मोहम्मद आमिर संग अपने विवाद को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। हरभजन सिंह और मोहम्मद आमिर के बीच विवाद जमकर बढ़ा जहां पाकिस्तानी गेंदबाज ने सारी मर्यादा लांघ दी। इस बीच हरभजन सिंह ने एक वीडियो पोस्ट करते हुए मोहम्मद आमिर की जमकर क्लास लगाई है।
हरभजन सिंह ने अपने चैनल पर वीडियो पोस्ट करते हुए कहा, 'मेरे और शोएब अख्तर के बीच कुछ बातचीत हुई जिसमें एक और बंदा कूद गया मोहम्मद आमिर। है कौन ये बंदा मोहम्मद आमिर पहले तो मैं ये पूछना चाहूंगा मेरी और शोएब की बहुत पुरानी बातचीत है। लेकिन, उसमें ये कूद गया।
हरभजन सिंह ने आगे कहा, 'वैसे तो देखिए मैं इस कीचड़ में जाना नहीं चाहता हूं क्योंकि ऐसा करने से मेरे खुदके ऊपर छीटें पड़ेंगी। मोहम्मद आमिर की वो औकात नहीं है और वो उस लेवल पर नहीं है जिससे मैं बात करूं। जितना मैं उसपर बात करूंगा मैं खुदको नीचा दिखाऊंगा। उसने क्रिकेट के ऊपर जो काला धब्बा लगाया है उसे कोई भी नहीं भूल पाएगा।'