हार्दिक पांड्या ने 9 रन पर OUT होकर भी बनाया अनोखा रिकॉर्ड,ऐसा करने पहले भारतीय क्रिकेटर बने (Image Source: Twitter)
भारत के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) शनिवार (27 जुलाई) को श्रीलंका के खिलाफ पल्लेकेले इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए पहले टी-20 इंटरनेशनल में अपनी छाप नहीं छोड़ पाए। पांड्या ने गेंदबाजी में 4 ओवर बिना कोई विकेट लिए 41 रन दिए।
बल्लेबाजी में उन्होंने 10 गेंदों का सामना करते हुए सिर्फ 9 रन बनाए और मथीशा पथिराना की गेंद पर बोल्ड हुए। इसके साथ ही उन्होंने खास रिकॉर्ड बना दिए। पांड्या ने इस छोटी से पारी से टी-20 इंटरनेशनल में अपने 1500 रन पूरे कर लिए औऱ इस आंकड़े तक पहुंचने वाले भारत के आठवें खिलाड़ी बन गए हैं।
पांड्या से पहले रोहित शर्मा,विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल, शिखर धवन, एमएस धोनी और सुरेश रैना ने यह कारनामा किया था।