हार्दिक पांड्या ने 9 रन पर OUT होकर भी बनाया अनोखा रिकॉर्ड,ऐसा करने पहले भारतीय क्रिकेटर बने
भारत के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) शनिवार (27 जुलाई) को श्रीलंका के खिलाफ पल्लेकेले इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए पहले टी-20 इंटरनेशनल में अपनी छाप नहीं छोड़ पाए। पांड्या ने गेंदबाजी में 4 ओवर बिना...
भारत के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) शनिवार (27 जुलाई) को श्रीलंका के खिलाफ पल्लेकेले इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए पहले टी-20 इंटरनेशनल में अपनी छाप नहीं छोड़ पाए। पांड्या ने गेंदबाजी में 4 ओवर बिना कोई विकेट लिए 41 रन दिए।
बल्लेबाजी में उन्होंने 10 गेंदों का सामना करते हुए सिर्फ 9 रन बनाए और मथीशा पथिराना की गेंद पर बोल्ड हुए। इसके साथ ही उन्होंने खास रिकॉर्ड बना दिए। पांड्या ने इस छोटी से पारी से टी-20 इंटरनेशनल में अपने 1500 रन पूरे कर लिए औऱ इस आंकड़े तक पहुंचने वाले भारत के आठवें खिलाड़ी बन गए हैं।
Trending
पांड्या से पहले रोहित शर्मा,विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल, शिखर धवन, एमएस धोनी और सुरेश रैना ने यह कारनामा किया था।
इसके अलावा वह पहले भारतीय खिलाड़ी बने हैं, जिसने टी-20 इंटरनेशनल में 1500 से ज्यादा रन और 50 या उससे ज्यादा विकेट चटकाए हैं। पांड्या ने इस फॉर्मेट में 101 मैच की 90 पारियों में 84 विकेट लिए हैं।
Also Read: जब वर्ल्ड कप विजेता टीम को वापस लाने के लिए चार्टर फ्लाइट के पायलट ने ऑटोमेटिक लैंडिंग की
गौरतलब है कि इस मैच में भारतीय टीम ने श्रीलंका को 43 रन से हराकर तीन मैच की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद भारतीय टीम ने 7 विकेट के नुकसान पर 213 रन बनाए। जिसमें कप्तान सूर्यकुमार यादव ने 26 गेदों में 58 रन,ऋषभ पंत ने 33 गेंदों में 49 रन, यशस्वी जायसवाल ने 31 गेंदों में 40 रन औऱ शुभमन गिल ने 16 गेंदों में 34 रन बनाए।
इसके जवाब में श्रीलंकाई टीम अच्छी शुरूआत के बावजूद अंत के ओवरों में ढेर हो गई। 14 ओवर के बाद श्रीलंका का स्कोर 1 विकेट के नुकसान पर 140 रन था, लेकिन अगले 5.2 ओवर में 9 विकेट गिर गए। टॉप स्कोरर रहे पथुम निसांका ने 48 गेंदो में 79 रन, वहीं साथी ओपनर कुसल मेंडिस ने 27 गेंदों में 45 रन की पारी खेली। टीम के सात बल्लेबाज दहाईं के आंकड़े तक नहीं पहुंच सके। जिसके चलते श्रीलंकाई टीम 19.2 ओवर में 170 रन पर ऑलआउट हो गई।