एशिया कप: हरमनप्रीत कौर के ऑलराउंड प्रदर्शन से भारत की धमाकेदार जीत, थाइलैंड को 66 रनों से रौंदा
4 जून,(CRICKETNMORE)। कप्तान हरमनप्रीत कौर के ऑलराउंड प्रदर्शन की बदौलत भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने महिला टी20 एशिया कप के अपने दूसरे मैच में थाइलैंड की टीम को 66 रनों से हरा दिया। मलेशिया में खेले जा रहे इस टूर्नामेंट
इसके जवाब में थाइलैंड की टीम 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर सिर्फ 66 रन ही बना सकी। नट्टाया बूचथम ने सबसे ज्यादा 21 रन की पारी खेली।
Trending
भारत के लिए हरमनप्रीत ने तीन ओवरों में सिर्फ 11 रन देकर 3 विकेट हासिल किए। इसके अलावा दीप्ति शर्मा ने 2, वहीं पूनम यादव और पूजा वस्त्रकर ने 1-1 विकेट हासिल किया।
भारत का अगला मुकाबला बांग्लादेश के खिलाफ 6 जून को होगा।
That is it! Thailand make 66/8 and India win by 66 runs.
— BCCI Women (@BCCIWomen) June 4, 2018
This is @ImHarmanpreet-led team's second victory in as many days.
India's next match will be against Bangladesh on Wednesday. #INDvTHA #AsiaCup #WAC2018 pic.twitter.com/deb4pAnygt