VIDEO: 14 चौके- 2 छक्के, Harry Brook ने तूफानी शतक से रचा इतिहास, IPL 2024 को कहा था NO
ब्रेक के बाद मैदान पर लौटे इंग्लैंड के विस्फोटक बल्लेबाज हैरी ब्रूक (Harry Brook) ने अपनी तूफानी बल्लेबाजी से धमाल मचा दिया। लीसेस्टरशायर के खिलाफ हेडिंग्ले में खेले गए काउंटी चैंपियनशिप डिविजन टू 2024 के मुकाबले में...
ब्रूक ने यॉर्कशायर के लिए फर्स्ट क्लास में सबसे तेज शतक जड़ने का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया। यह उनके फर्स्ट क्लास करियर का 12वां शतक है।
बारिश से बाधित इस मुकाबले में लीसेस्टरशायर ने पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद 354 रन बनाए थे। जिसके जवाब में यॉर्कशायर ने 42.2 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 264 रन बनाकर पहली पारी घोषित की। जिसमें ब्रूक के अलावा ओपनिंग बल्लेबाज एडम लिथ ने 100 गेंदों में 101 रन बनाए। दूसरी पारी में लीसेस्टरशायर ने बिना किसी नुकसान के 26 रन बनाए और मुकाबला ड्रॉ पर खत्म हुआ।
Trending
Wow.
— Yorkshire CCC (@YorkshireCCC) April 8, 2024
Brooky is back pic.twitter.com/38I5SUsDx8
बता दें कि ब्रूक इस जनवरी से क्रिकेट से दूर चल रहे थे, उन्होंने निजी कारणों के चलते भारत के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज ना खेलने का फैसला किया था। इसके बाद ब्रूक ने आईपीएल 2024 से भी अपना नाम वापस ले लिया था। उन्हें पिछले साल दिसंबर में हुए ऑक्शन में दिल्ली कैपिटल्स ने खरीदा था।
Just Harry Brook doing Harry Brook things… pic.twitter.com/tqbg1FqT7D
— Yorkshire CCC (@YorkshireCCC) April 8, 2024
13 मार्च को इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट के जरिए ब्रूक ने बताया था की अपनी दादी के निधन का शोक मनाना चाहते हैं, इसलिए उन्होंने दिल्ली के लिए इस सीजन ना खेलने का फैसला किया।
Also Read: Live Score
दिल्ली ने 8 अप्रैल को ब्रूक की जगह साउथ अफ्रीका के लिजाड विलियम्स को टीम में शामिल किया।