रविंद्र जडेजा ने धोनी की बराबरी कर के बनाया अनोखा रिकॉर्ड, IPL इतिहास में ऐसा करने वाले पहले क्रिकेट (Image Source: BCCI)
चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने सोमवार (8 अप्रैल) को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ खेले गए आईपीएल 2024 के मुकाबले में 4 ओवर में 18 रन देकर 3 विकेट हासिल किए औऱ 2 कैच भी पकड़े। जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। इसके साथ ही उन्होंने अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।
जडेजा ने आईपीएल में अपने 100 कैच पूरे कर लिए हैं। विराट कोहली (110), सुरेश रैना (109), कीरोन पोलार्ड (103) और रोहित शर्मा (110) ही जडेजा ने आईपीएल में यह कारनामा किया था।
जडेजा पहले खिलाड़ी बन गए हैं, जिसने आईपीएल में 100 कैच, 1000 से ज्यादा रन और 100 या उससे ज्यादा विकेट लिए हैं। बता दें कि जडेजा के नाम आईपीएल में 2776 रन और 156 विकेट दर्ज हैं।