अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज बल्लेबाज हाशिम अमला (Hashim Amla) एक बार फिर से सुर्खियों में आ चुके हैं।अमला इस समय इंग्लैंड में काउंटी मैच खेल रहे हैं और इसी दौरान उन्होंने फर्स्ट क्लास क्रिकेट के इतिहास की सबसे धीमी पारियों में से एक खेल डाली है।
अमला ने द रोज बाउल मैदान में सर्रे के लिए खेलते हुए हैंपशर के खिलाफ धैर्यपूर्ण बल्लेबाज़ी की जिसकी बदौलत उनकी टीम काउंटी चैम्पियनशिप मैच ड्रॉ कराने में सफल रही। अमला ने पूरे दिन सब्र के साथ बल्लेबाजी करते हुए 46.3 ओवर यानि 278 गेंदों तक बल्लेबाज़ी की और सिर्फ 37 रन बनाकर नाबाद रहे। उनकी धीमी पारी की बदौलत सर्रे की टीम ने एक निश्चित दिख रही हार को ड्रॉ में तबदील कर दिया।
अपनी 37 रनों की धीमी पारी के चलते उनके नाम एक खास रिकॉर्ड भी दर्ज हो गया। अमला ने अपनी पारी में 278 गेंदों का सामना किया, जोकि फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 40 से कम के स्कोर के लिए एक बल्लेबाज द्वारा खेली गई सबसे अधिक गेंदें है। हालांकि, ये पहली बार नहीं है जब अमला ने ऐसी धीमी पारी खेली है।