Haven't seen so many batting collapses in single season says Virat Kohli ()
बेंगलुरू, 6 मई (CRICKETNMORE)| किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीए) के 10वें संस्करण में 139 रनों का लक्ष्य हासिल न कर पाने के कारण रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के कप्तान विराट कोहली ने एक बार फिर अपनी टीम के बल्लेबाजों को कोसा है।
कोहली ने कहा है कि उनके बल्लेबाज एक बार फिर बल्ले से बुरी तरह से असफल रहे। उन्होंने इस हार को बेहद निराशाजनक बताया है।
बेंगलोर के गेंदबाजों ने शुक्रवार को खेले गए मैच में पंजाब को 20 ओवरों में सात विकेट पर 138 रनों पर ही सीमित कर दिया था। उम्मीद थी की बड़े बल्लेबाजों से सजा बेंगलोर का बल्लेबाजी क्रम इस लक्ष्य का आसानी से हासिल कर लेगा लेकिन हुआ इससे उलट। बेंगलोर की टीम 19 ओवरों में कुल 119 रनों पर ही ढेर हो कर मैच हार गई।