114 रन और 4 विकेट, हेले मैथ्यूज के नाम धमाकेदार प्रदर्शन के बाद भी दर्ज हुआ अनचाहा World Record, 54 साल में पहली बार हुआ ऐसा
वेस्टइंडीज महिला क्रिकेट टीम की कप्तान औऱ स्टार ऑलराउंडर हेली मैथ्यूज (Hayley Matthews) ने बुधवार (9 अप्रैल) को स्कॉटलैंड के खिलाफ लाहौर में खेले गए आईसीसी वुमेंस वर्ल्ड कप क्वालीफायर 2025 के मुकाबले में शानदार प्रदर्शन...

वेस्टइंडीज महिला क्रिकेट टीम की कप्तान औऱ स्टार ऑलराउंडर हेली मैथ्यूज (Hayley Matthews) ने बुधवार (9 अप्रैल) को स्कॉटलैंड के खिलाफ लाहौर में खेले गए आईसीसी वुमेंस वर्ल्ड कप क्वालीफायर 2025 के मुकाबले में शानदार प्रदर्शन के बावजूद अनचाहा वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।
बता दें कि इस रोमांचक मुकाबले में वेस्टइंडीज की टीम को स्कॉटलैंड के हाथों 11 रन से हार का सामना करना पड़ा।
Also Read
मैथ्यूज ने पहले गेंदबाजी में कमाल करते हुए अपने कोटे के 10 ओवरों में 56 रन देकर 4 विकेट लिए। इसके बाद बल्लेबाजी में 113 गेंदों में 14 चौकों की मदद से नाबाद 114 रन की पारी खेली। जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया।
मैथ्यूज पुरुष औऱ महिला क्रिकेट के 54 साल के वनडे इतिहास की पहली क्रिकेटर बन गई है, जिन्होंने एक ही मैच में शतक और 4 विकेट लिए हैं और फिर भी उनकी टीम को हार का सामना करना पड़ा है।
Hayley Matthews becomes the only player in the history of men's or women's ODIs to end up on the losing side after both scoring a century and taking four wickets in the same match.
— hypocaust (@_hypocaust) April 9, 2025इसके अलावा मैथ्यूज महिला वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में हारे हुए मैच में सबसे ज्यादा प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड जीते हैं। यह पांचवीं बार है जब उनकी टीम की हार के बावजूद यह अवॉर्ड जीता है। इस लिस्ट में उन्होंने अपनी ही हमवतन स्टेफनी टेलर को पीछे छोड़ा है।
Most Player of the Match Awards in losing cause in women's international cricket
— Kausthub Gudipati (@kaustats) April 9, 2025
5 - Hayley Matthews
4 - Stafanie Taylor
2 - Amy Satterthwaite
2 - Nicola Browne
2 - Claire Taylor
2 - Zon Lin
WI teammates Hayley and Stafanie on top.
No one else with more than 2. pic.twitter.com/APPS2jbdHCAlso Read: Funding To Save Test Cricket
बता दें कि इस मुकाबले में बल्लेबाजी के दौरान 95 रन के निजी स्कोर पर मैथ्यूज ऐंठन का दर्द ना झेल पाने के बाद स्ट्रेचर पर मैदान के बाहर चली गई थी। हालांकि 9वां विकेट गिरने के बाद वह मैदान पर आईं और शानदार शतक जड़ा लेकिन अपनी टीम को जीत की दहलीज पार नहीं करा सकी।