114 रन और 4 विकेट, हेले मैथ्यूज के नाम धमाकेदार प्रदर्शन के बाद भी दर्ज हुआ अनचाहा World Record, 54 (Image Source: AFP)
वेस्टइंडीज महिला क्रिकेट टीम की कप्तान औऱ स्टार ऑलराउंडर हेली मैथ्यूज (Hayley Matthews) ने बुधवार (9 अप्रैल) को स्कॉटलैंड के खिलाफ लाहौर में खेले गए आईसीसी वुमेंस वर्ल्ड कप क्वालीफायर 2025 के मुकाबले में शानदार प्रदर्शन के बावजूद अनचाहा वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।
बता दें कि इस रोमांचक मुकाबले में वेस्टइंडीज की टीम को स्कॉटलैंड के हाथों 11 रन से हार का सामना करना पड़ा।
मैथ्यूज ने पहले गेंदबाजी में कमाल करते हुए अपने कोटे के 10 ओवरों में 56 रन देकर 4 विकेट लिए। इसके बाद बल्लेबाजी में 113 गेंदों में 14 चौकों की मदद से नाबाद 114 रन की पारी खेली। जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया।