अफगानिस्तान प्रीमियर लीग में बना रिकॉर्ड, टी-20 में इस बल्लेबाज ने जमाया सबसे तेज अर्धशतक Images (Twitter)
14 अक्टूबर। अफगानिस्तान प्रीमियर लीग के 14वें मैच में काबुल जवानन की टीम के बल्लेबाज हजरतुलह ज़ाज़ाई ने बल्ख लेजेंड के खिलाफ मैच में 12 गेंद पर अर्धशतक जमाकर इतिहास रच दिया। स्कोरकार्ड
टी-20 क्रिकेट में सबसे तेज अर्धशतक जमाने में हजरतुलह ज़ाज़ाई ने युवराज सिंह औऱ क्रिस गेल की बराबरी कर ली। युवी औऱ गेल ने भी टी-20 क्रिकेट में 12 गेंद पर अर्धशतक जमाने का कमाल कर दिखाया है।
हजरतुलह ज़ाज़ाई ने 17 गेंद पर 62 रन की धमाकेदार पारी खेली। अपनी पारी में हजरतुलह ज़ाज़ाई ने 4 चौके और 7 छक्के जमाने का कमाल कर दिखाया। स्कोरकार्ड